अध्यापकों के लिए खुशखबरी: अब मिलेगा 20 हजार रुपए वेतन

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित अध्यापकों का वेतन जल्द ही 13500 रुपए से बढ़ाकर 20385 रुपए कर दिए जाएगा।
हालांकि शुरुआती दौर में 35 कश्मीरी अध्यापकों का ही वेतन बढ़ाने का फैसला किया गया है, पर अनुबंधित अध्यापकों की माली हालत को देखते हुए शिक्षा समिति इनकी वेतन वृद्धि करने की भी तैयारी कर रहा है।
निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्षडॉ.महेन्द्र नागपाल ने बताया कि महंगाई भत्ते की दर एवं उपभोक्तामूल्य सूचकांक में हुई वृद्धि केआधार पर अनुबंधित शिक्षकों का वेतन 13500 रुपए से बढ़ाकर 20385 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है।
शिक्षा समिति के इस फैसले से निगम में अनुबंधित आधार पर कार्यरत लगभग चार हजार अध्यापकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा शिक्षा समिति की बैठक में यह भी मांग रखी गई कि जिन अनुबंधित अध्यापकों की भर्ती उम्र सीमा समाप्त हो गई है, उन्हें भी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने का एक अवसर अवश्य दिया जाए।
गौरतलब है कि महज एक साल के दौराननिगम में कार्यरत अनुबंधित अध्यापकों के वेतन में कई बार वृद्धि हो चुकी है। पहले इन अध्यापकों का वेतन महज नौ हजार रुपए के करीब था, जिसे बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दिया गया। लेकिन, 25अगस्त, 2011 को 13500 और अब इसे 20385 रुपए करने की तैयारी हो रही है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.