अप्रैल से बैंकों में होगा फाइव डे वीक!

हिसार.भिवानी. 15 अप्रैल से देशभर के बैंकों में फाइव डे वीक हो सकता है। शनिवार व रविवार को सभी कर्मचारी छुट्टी करेंगे लेकिन बाकी दिन एक घंटे ज्यादा काम करेंगे। सरकार को बैंकों का फाइव डे वीक करने का प्रपोजल इंडियन बैंक एसोसिएशन और इंडियन बैंक ऑफिसर फेडरेशन ने पिछले दिनों भेजा था।

सरकार ने सभी बैंकों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचना दी है कि बैंकों का समय सप्ताह में पांच दिन करने पर गंभीरता से विचार चल रहा है और इस संबंध में जल्द ही सूचना दी जाएगी। फाइव डे वीक की आहट से बैंकों के कर्मचारी भी काफी खुश हैं और इस फैसले को वे देशहित से भी जोड़कर देख रहे हैं।

तो बैंक खुलेंगे 10 से 6

फिलहाल अधिकतर बैंकों का समय सुबह 10 से 5 तक है। नई व्यवस्था लागू होने पर बैंक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे

। इसके अलावा ग्राहक सेवा का समय भी चार बजे से बढ़कर पांच बजे तक हो जाएगा। एसोसिएशन का कहना है कि अब ग्राहकों के सामने ज्यादा विकल्प है और बैंकों के पांच दिन कार्यदिवस होने का ग्राहकों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग इस काम में मदद करेंगे। वहीं शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने से देशभर के बैंकों में खर्च होने वाली बिजली व मानव संसाधनों की भी बचत होगी। कर्मचारियों का तनाव भी कम होगा।

सरकार के पास एसोसिएशन ने प्रस्ताव भेजा था। सरकार का भी जवाब आया है कि वह इस दिशा में गंभीरता से आगे बढ़ रही है। उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक बैंकों में पांच दिन का कार्यदिवस हो जाएगा। -वरियाम सिंह, लीड जिला मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक

See Also

Education News Haryana topic wise detail.