अम्बाला.सिरसा .गणित के गुणा-भाग व सूत्रों का ज्ञान अब आप घर बैठे भी ले सकते हैं। इसका लाभ विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी मिलेगा। प्रदेश के एकमात्र ई-पुस्तकालय सिरसा में यह ऑन लाइन सर्विस ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही है। संभवत: आगामी माह मार्च में योजना मूर्त रूप ले लेगी और इसका लाभ मिलने लगेगा।
कोई अलग से शुल्क नहीं लगेगा :कक्षा छठी से 12वीं तक के गणित का इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का सिलेबस कंप्यूटर पर क्लिक करते ही मिलेगा। इस ऑनलाइन सर्विस के लिए पुस्तकालय अपने सदस्यों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं करेगा जबकि यही सर्विस बाहर से लेने पर संबंधित कंपनी 3300 रुपये प्रति 6 माह
लेती है।
लेती है।
फिलहाल पुस्तकालय के करीब 1400 सदस्यों को लाभ दिया जाएगा जिनकी आईडी तैयार कर ली गई है। इसके सदस्यों में विद्यार्थियों के साथ टीचर भी हैं जो ऑनलाइन सर्विस से गणित के टिप्स लेकर अपनी अध्यापन दक्षता बढ़ा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रसिद्ध कंपनी एजुकॉम सोल्यूशन गणित की यह ऑनलाइन सर्विस देगी। इंटरनेशनल लेवल पर मैथ डॉट गुरू कॉम के डाटाबेस से गणित विषय संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
योजना अंतिम चरण में
पुस्तकालयाध्यक्ष रचना देवान ने बताया कि गणित की ऑन लाइन सर्विस देने की योजना अंतिम चरण में है। अभी कंपनी ने वर्तमान के 1400 सदस्यों का डाटा बेस तैयार करके आईडी बना दी है बाद में नए सदस्यों को भी सर्विस दी जाएगी। आईडी के यूजरनेम व पासवर्ड से ऑनलाइन गणित की जानकारी मिलेगी। अभी कुछ दिनों के लिए ट्रायल पर सर्विस शुरू होगी जिसकी अधिकारिक लॉंचिंग भी मार्च माह में होने की उम्मीद है