स्कूलों में तैयार होंगे ऑटोमोबाइल इंजीनियर


: भुक्कल उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक शिक्षकों की कमी  है
 ऑटो मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए अब आपको इंजीनियरिंग कॉलेज के तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा। बल्कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ही बच्चों को नए सत्र से ऑटो मोबाइल, एग्रीकल्चर सहित विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए नए सत्र से सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में प्रोफेशनल कोर्स की शुरूआत की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने यहां दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में दी। भुक्कल बृहस्पतिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान महाविद्यालय में कृषि में महिलाओं का परिदृश्य तथा भविष्य अनुमान विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने हिसार आई थी। उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए नए शिक्षक रखे जाएंगे जच्े बच्चों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल की भी जानकारी देंगे। साथ ही कोर्स करने के बच्द बच्चों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा जो आईटीआई व अन्य वोकेशनल संस्थान के समकक्ष ही होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2012-13 को युवा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार व नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों को स्कूल स्तर पर ही रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर सहित विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरूआत करने से प्रदेश के लाखाच्ं बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा मिलेगी जिसका फायदा उठाकर बच्चे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के विस्तार के लिए आईआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। आरटीई व धारा 134 ए होगी लागू शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के अधिकार व धारा 134ए को हर हाल में लागू किया जाएगा। यदि कोई इन्हें लागू करने से मना करता है तो उसकी मान्यता रद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहच्त बच्चों को मुफ्त एंव अनिवार्य शिक्षा देने की कोशिश की जा रही हच्। बच्चों को शिक्षा के साथ मुफ्त किताबें, कपड़े, दोपहर का भोजन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए निजी स्कूलों को नोटिफाइड किया जा रहा है साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।हैं

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age