भिवानी सहित 11 डीईओ को चेतावनी ++BA 2nd yr q paper


अम्बाला त्न भिवानी समेत 11 जिलों के शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ शिक्षा निदेशालय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इन अधिकारियों ने सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त (एडिड) स्कूलों के रेगुलर स्टाफ के संबंध में मांगी गई जानकारी नहीं भेजी है। जबकि जानकारी भेजने की डेड लाइन 19 मार्च थी। मांगी गई जानकारी न मिल पाने की वजह से एडिड स्कूलों के रेगुलर स्टाफ को सरकारी ...स्कूलों में समायोजित करने के संबंध में निर्णय लेने में देरी हो रही है। सरकार के इस निर्णय पर प्रदेश भर में 208 एडिड स्कूलों के करीब 2,500 रेगुलर स्टाफ की नजर लगी है। निदेशालय ने सख्त रुख दिखाते हुए अम्बाला, पानीपत, झज्जर, मेवात, पंचकूला, नारनौल, भिवानी, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद व यमुनानगर के डीईओ को 22 मार्च को चेतावनी भेजी।
 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.