नियमों को ताक पर रखने वाले जेबीटी एवं बीएड कॉलेजों के खिलाफ एनसीटीई

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नियमों को ताक पर रखने वाले जेबीटी एवं बीएड कॉलेजों के खिलाफ एनसीटीई ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी एनसीटीई की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक हलफनामा देकर दी गई। एनसीटीई ने 15 कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। एनसीटीई द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि इसके लिए 44 जांच दल बनाए गए हैं। इन दलों ने 434 संस्थान की जांच की है। इनमें से 390 की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। हलफनामे के अनुसार नियमों की अनदेखी करने वाले 15 संस्थानों की पहचान की गई है। इन सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। विदित रहे कि हरियाणा में जेबीटी व बीएड कॉलेजों के नाम पर चल रही दुकानों के खिलाफ हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई थी। याचिका में हरियाणा के निजी जेबीटी व बीएड कॉलेजों में की जा रही भारी अनियमितताओं व फर्जीवाड़े की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की गई थी। इस संबंध में हाई कोर्ट ने
 एनसीटीई से जवाब मांगा था।
इन्हें दिया गया है नोटिस ा एमयू जैन कॉलेज, फतेहाबाद ा बालाजी कॉलेज ऑफ एजूकेशन, रोहतक ा गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर ा एलएनटी कॉलेज ऑफ एजूकेशन , पानीपत ा डीजीएम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, दादरी ा राव सुल्तान सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन, महेंद्रगढ़ ा यूनाइटेड शिक्षा कॉलेज, कुरुक्षेत्र ा भगवान परशुराम राम कॉलेज ऑफ एजूकेशन, गोहाना ा लॉर्ड कृष्णा कॉलेज ऑफ एजूकेशन, शाहाबाद ा पंचशील शिक्षा संस्थान, सोनीपत ा सेठ बनारसी दास कॉलेज शिक्षा, कुरुक्षेत्र ा गीता आदर्श शिक्षा कॉलेज, कुरुक्षेत्र ा महावीर कॉलेज ऑफ एजूकेशन, अंबाला ा आरआर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजूकेशन सिरसा ा राव मनोहर सिंह कॉलेज ऑफ एजूकेशन, गुड़गांव।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-20&pageno=3#id=111735954471096048_8_2012-03-20

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.