स्पैट पास करो, तभी मिलेगी नौकरी

यह है स्पैट प्रक्रिया

बेशक बतौर खिलाड़ी आपने कितने ही पदक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्यों नहीं जीते हो, अब राज्य सरकार की नौकरी तब तक नहीं पा सकेंगे जब तब आपने स्पैट टेस्ट पास नहीं किया हो। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने तय किया है कि भविष्य में खेल कोटे से रोजगार उसे ही मिलेगा जो स्पैट टेस्ट को पास करेगा।

खेल विभाग ने यह नियम लागू कर दिया है जिससे इस टेस्ट को अब मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को पास करना जरूरी होगा। इसके तहत 75 फीसदी से ऊपर अंक लाने वाले खिलाडिय़ों को ही सरकारी नौकरियों के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। वर्ष 2011 में करीब 4 लाख बच्चों ने इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 75 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले खिलाडिय़ों की संख्या बढऩे से 10 हजार बच्चों को स्कॉलरशिप का फायदा दिया गया था।

इसलिए शुरू हुआ स्पैट

हरियाणा स्पोट्र्स विभाग ने ऑर्थो विभाग की सलाह पर हरियाणा के बेहतरीन खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स इंजरी से निजात दिलाने को स्पैट के सात टेस्ट जरूरी किए हैं। ये टेस्ट स्पोट्र्स इंजरी को जल्द दूर करने में मददगार होते हैं, लेकिन सभी खिलाड़ी इस टेस्ट से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इसलिए विभाग ने ऐसे नियम बनाए हैं, सभी खिलाड़ी यह टेस्ट देने के लिए बाध्य होंगेे। राज्य में सरकारी शिक्षक बनने की प्रक्रिया में भी वर्ष 2007 में उस समय बदलाव किया गया जब तय हुआ कि पात्रता परीक्षा पास करने वाले ही शिक्षक बन सकेंगे।

8- से 14 वर्ष के खिलाडिय़ों को 1500 व 15-19 वर्ष के खिलाडिय़ों को 2 हजार रुपए स्कॉलरशिप। तीन राउंड में 75 फीसदी से ऊपर अंक लाने जरूरी। पहले स्कूल राउंड में 3 टेस्ट, दूसरे राउंड में जिला स्पोट्र्स विभाग के अंतर्गत 7 टेस्ट व तीसरे राउंड में हरियाणा स्पोट्र्स विभाग के अंतर्गत 7 टेस्ट पास करने होते हैं। 30 मी. लाइंग स्टार्ट, एसबी जंप, मेडिसिन बॉल, 6 गुणा में 10 मी. शटल रन और 800 मी. रन टेस्ट में कराए जाते हैं।

॥स्पैट टेस्ट खिलाडिय़ों के लिए आवश्यक है। इससे उनकी शारीरिक फिटनेस का पता लगता है। अब नौकरी में स्पैट टेस्ट को अनिवार्य किया जा रहा है। उम्मीद है इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। डीसी नौटियाल, डिप्टी डायरेक्टर, स्पोट्र्स 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.