प्राध्यापकों ने पदोन्नति में मांगा शत-प्रतिशत कोटा


हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने नए त्रिस्तरीय ढांचे, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य पदों की पदोन्नति में अपना शत प्रतिशत दावा पेश किया है। हसला प्रदेशाध्यक्ष किताब सिंह मोर व प्रांतीय महासचिव दलबीर पंघाल ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि जब प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से 9 से 12 तक की कक्षाएं प्राध्यापकों से पढ़वाना चाहते हैं तो प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के पदों पर पदोन्नति का शत प्रतिशत अधिकार भी केवल प्राध्यापकों का ही बनता है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.