हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने की मांग की है। संघ का कहना है कि उनकी रोस्टर प्रणाली सहित अन्य सभी मांगों को माना नहीं गया तो संघ एक आंदोलन करने पर मजबूर होगा। संघ की एक बैठक रविवार को प्रधान प्रदीप पाजू की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में शिक्षा विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू करना, 85वां संविधान संशोधन लागू करना, मिडिल हेड को वरिष्ठ मानते हुए नई नियुक्ति रोस्टर आधार पर करना, पदोन्नति में न्यूनतम अंकों की शर्त हटाना आदि शामिल है। बैठक में बलजीत दहिया, सुरेंद्र, मनजीत, सुरेंद्र, आनंद, राजमल, करण ङ्क्षसह, सतवीर रंगा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू की जाए
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ ने विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू किए जाने की मांग की है। संघ का कहना है कि उनकी रोस्टर प्रणाली सहित अन्य सभी मांगों को माना नहीं गया तो संघ एक आंदोलन करने पर मजबूर होगा। संघ की एक बैठक रविवार को प्रधान प्रदीप पाजू की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में शिक्षा विभाग में रोस्टर प्रणाली लागू करना, 85वां संविधान संशोधन लागू करना, मिडिल हेड को वरिष्ठ मानते हुए नई नियुक्ति रोस्टर आधार पर करना, पदोन्नति में न्यूनतम अंकों की शर्त हटाना आदि शामिल है। बैठक में बलजीत दहिया, सुरेंद्र, मनजीत, सुरेंद्र, आनंद, राजमल, करण ङ्क्षसह, सतवीर रंगा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।