सर्वशिक्षा अभियान -अब एक प्रोफोर्मा में देनी होगी जानकारी


सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में डाटा संग्रह का कार्य अब यू-डाइस (यूनिफाइड डिस्टि्रक्ट इन्फॉरमेशन ऑफ स्कूल एजुकेशन) प्रोफोर्मा से किया जाएगा। राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित वर्कशॉप में प्रोफोर्मा भरे जाने का खाका तैयार कर लिया गया। मास्टर ट्रेनर अब ब्लॉकस्तर पर कंप्यूटर प्रोग्रामरों को प्रशिक्षित करेंगे। एसएसए की राष्ट्रीय स्तर की प्लानिंग समय से परवान चढ़ सकेगी। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों के आंकड़े जुटाने के लिए एसएसए व आरएमएसए (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) के तहत डाइस व सेमिस के अलग अलग प्रोफोर्मा भरे जाते थे। प्रोफार्मा भरने में वक्त ज्यादा लगता था। कंप्यूटर पर डाटा फीडिंग में देरी भी होती थी। शिक्षा महकमे की योजना इससे समय पर परवान नहीं चढ़ पाती थी। शिक्षा महकमे की योजनाओं को अपडेट करने के लिए स्कूलों का डाटा अब यू-डाइस प्रोफोर्मा के माध्यम से भरे जाएंगे। बीते 30 व 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर यू-डाइस का रिव्यू वर्कशॉप भोपाल में आयोजित किया गया। हरियाणा सहित देशभर के 15 राज्यों के प्रतिनिधियों (कंप्यूटर प्रोग्रामर व एमआइएस को-आर्डिनेटर) ने वर्कशॉप में भाग लिया। वर्कशॉप में मास्टर ट्रेनरों को यू डाइस प्रोफोर्मा के संबंध में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराई गई। मास्टर ट्रेनर इस प्रोफोर्मा के बारे में ब्लॉक व जिला स्तर के कंप्यूटर प्रोग्रामरों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद प्रोग्रामर ब्लॉक स्तर पर यू डाइस से डाटा संग्रह करेंगे। आरटीई पैरामीटर के अनुरूप सभी सरकारी व निजी स्कूलों का डाटा संग्रह होगा। पंचकूला में ट्रेनिंग 9 से : यू डाइस से प्रदेश स्तर पर सभी स्कूलों का डाटा अपडेट होगा। पंचकूला में वर्कशॉप 9-10 नवंबर को बुलाई गई है। वर्कशॉप में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के ऑपरेटर व कंप्यूटर प्रोग्रामर को यू डाइस प्रोफार्मा के खाका से अवगत कराया जाएगा

See Also

Education News Haryana topic wise detail.