सहकारी बैंक कर्मियों को दिवाली पर तोहफा


केंद्रीय सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को दीपावली से पहले तोहफा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के सिफारिश के आधार पर लंबित बकाया की 40 फीसद की पहली किस्त दीपावली से पहले जारी करने का एलान किया है। सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने यहां पत्रकार सम्मेलन में बताया कि इससे 4864 कर्मचारियों को 61.63 करोड़ रुपये फायदा होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा प्राइमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव समितियों के लगभग 4500 कर्मचारी इससे अलग होंगे। इस फैसले से करीब 8500 कर्मचारियों को लगभग 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा होगा। मंत्री के मुताबिक पूर्व में कुछ बैंकों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं थी। अब इन बैंकों के हालत सुधरी है। हरियाणा में दो-तीन को छोड़ कोई भी सहकारी बैंक घाटे में नहीं है। ऐसा हरियाणा में पहली बार हुआ है। उन्होंने बताया कि 80 फीसद बैंक फायदे में हैं और यह सब कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। पानीपत जिले में सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों की शाखाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। अब तक 6547 ब्रांच में से 155 ब्रांच को ऑनलाइन किया जा चुका है। सीबीएस सिस्टम शुरू होते ही केंद्रीय सहकारी बैंकों में एटीएम की सुविधा शुरू करा दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों के 6200 करोड़ रुपये के लोन लंबित हैं। सांगवान ने बताया कि गन्ने की आगामी पिराई सीजन की शुरूआत 17 नवंबर से पानीपत सहकारी चीनी मिल से शुरू हो जाएगी। गन्ने के एमएसपी पर सांगवान ने बताया कि इस संबंध में 8 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में मीटिंग बुलाई गई है। उसी में रेट तय किए जाएंगे। पानीपत मामले में तीन और अधिकारी निलंबित हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (पानीपत) में अनियमिताओं के संबंध में सतपाल सांगवान ने बताया कि इस मामले में प्लानर विभा वालिया, महेंद्र सिंह व रोशन लाल दो संपदा अधिकारियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। एक सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, एक एसडीओ व एक जेई को सस्पेंड करने का आदेश मंगलवार को जारी किया गया। इनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड इस साल विभिन्न कैटेगरी के 11548 नए मकान व फ्लैट बनवा रहा है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.