आइडी प्रूफ के बिना भी खुलेगा बैंक खाता


 बैंक में खाता खुलवाने के दौरान अब आइडी प्रूफ को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। बैंक के अधिकारी राशन कार्ड, बिजली का बिल या पहचान पत्र के बहाने खाता खोलने से इन्कार भी नहीं कर पाएंगे। अब पार्षद द्वारा सत्यापित साधारण पत्र पर ही खाता बैंकों को खोलना होगा। फतेहाबाद में इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैंक खाता खोलने के लिए रिहायश प्रमाणपत्र व आइडी प्रूफ मांगते रहे हैं और जिनके पास इस तरह के दस्तावेज नहीं होते उनके खाते नहीं खुल पाते। अब बैंकों ने भी इन औपचारिकताओं को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। बैंक अधिकारियों की बैठक में गरीब परिवारों के लिए खाता खुलवाए जाने के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा हुई। इसके बाद ही सामने आया कि गरीब परिवारों के पास आइडी संबंधित प्रूफ नहीं होता। इसी वजह से इनके खाते नहीं खुल पाते। फैसला लिया गया कि शहर में पार्षद द्वारा उसे स्थानीय निवासी बताए जाने एवं उसकी पहचान की पुष्टि किए जाने के साथ ही उसका खाता खोल दिया जाएगा। खाता खुलवाने की प्रक्रिया सरल जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एचएस चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई खाता खुलवाने की प्रक्रिया के सरलीकरण के तहत की गई है, ताकि किसी को भी खाता खुलवाने में दिक्कत न आए

See Also

Education News Haryana topic wise detail.