ऑल इंडिया रेडियो में नए आरजे की भर्ती पर रोक


केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) में रेडियो जॉकी (आरजे) की नई भर्ती पर फिलहाल रोक लगा दी है। सोमवार को नई भर्ती के लिए ऑडीशन होने थे। कैट ने एआइआर से कहा है कि मौजूदा रेडियो जॉकी की समस्याओं का समाधान होने तक नए कैजुअल जॉकी की भर्ती प्रक्रिया पर रोक जारी रहेगी। कैट की प्रधान पीठ ने ये आदेश ऑल इंडिया रेडियो ब्रॉडकास्टिंग प्रोफेशनल्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किए। एसोसिएशन ने कैट के समक्ष याचिका दाखिल कर मांग की थी कि एआइआर को कैजुअल रेडियो जॉकी की नई भर्ती करने से रोका जाए। सोमवार को नई भर्ती के लिए प्रस्तावित ऑडीशन पर रोक लगाई जाए। एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि एआइआर उनकी मांगों और ज्ञापनों पर ध्यान नहीं दे रहा है। मौजूदा रेडियो जॉकी के लिए कोई समग्र नीति नहीं बनाई गई, न ही उनके कुल पद घोषित किए गए। इसके बावजूद नई भर्ती की जा रही है। एआइआर को मौजूदा रेडियो जॉकी की सेवा शर्ते और कार्य वितरण घोषित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। कैट ने एसोसिएशन की याचिका का पहली सुनवाई पर निपटारा करते हुए एआइआर को रेडियो जॉकी के ज्ञापनों पर विचार कर उनका कारण सहित जवाब देकर समाधान करने का निर्देश दिया है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.