choutala5


 नई दिल्ली : इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय सिंह चौटाला को जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा सुनाए जाने के दौरान समर्थकों ने रोहिणी कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। समर्थक कोर्ट परिसर में घुसने की जिद कर रहे थे। देर रात छह लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। दोपहर तक कोर्ट परिसर के बाहर तनाव का माहौल रहा। हंगामे के दौरान आठ पुलिसकर्मी और आठ प्रदर्शनकारी घायल हुए। दोषियों के कोर्ट से बाहर जाने के बाद ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ हटी। मंगलवार सुबह छह बजे से ही इनेलो कार्यकर्ता हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, बहादुरगढ़, रोहतक, कैथल, झज्जर सहित अन्य जिलों से रोहिणी कोर्ट के बाहर एकत्र होने लगे। उन्होंने कोर्ट के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीबीआइ के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। नौ बजते-बजते कोर्ट परिसर के चारों तरफ काफी संख्या में समर्थक जुट गए। उन्होंने हंगामा करने के साथ पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस की बस के शीशे टूट गए और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने समर्थकों को काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे गेट नंबर चार के पास भगदड़ मच गई। इसमें आठ प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पुलिस कार्रवाई से नाराज घायल समर्थक जोगेंद्र, सत्यनारायण, जय किशन दलाल, प्रकाश, जोगिंदर, यशपाल, बलविंदर और कोमल धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्राथमिक इलाज से इंकार कर दिया। सुबह करीब साढ़े 11 बजे ओम प्रकाश चौटाला, अजय सिंह चौटाला समेत 55 दोषियों की सजा की सूचना बाहर आई तो समर्थक फिर भड़क गए। उन्होंने गेट नंबर चार पर तैनात पुलिस कर्मियों पर पेट्रोल बम फेंककर पथराव किया। इससे पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर दोबारा आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। घायलों का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त भोला शंकर जयसवाल ने बताया कि भीड़ के पथराव से आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.