यदि आपका बेटा 12वीं की परीक्षा पास कर चुका है और उसकी आगे की पढ़ाई के लिए आपके पास कोई बजट नहीं है तो इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। गरीब परिवार के ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई में अब केंद्र सरकार मदद करेगी। बशर्ते आपकी वार्षिक आय चार लाख रुपये से कम हो। केंद्र सरकार अब विद्यार्थियों को लोन देकर ब्याज लेने की बजाय अब उनको सब्सिडी पर लोन मुहैया कराएगी। सरकार की इस योजना के इसी सत्र से लागू होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीब तबके के विद्यार्थियों को सब्सिडी पर लोन लेने का निर्णय लिया है।
सब्सिडी पर लोन देने की इस योजना से गरीब तबकों में खुशी की लहर है। घर का बजट कमजोर होने के कारण बच्चों के माता-पिता बच्चों को कॉलेज में पढ़ाने का खर्च नहीं उठा पाते। ज्यादातर बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती। यदि इन परिवारों में कोई प्रतिभा भी होती है तो वह भी बजट की वजह से दब जाती है। सरकार द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक गरीब परिवार के बच्चे कम पढ़े-लिखे पाए गए हैं।
सर्वे के आंकड़ों को ध्यान में रखकर ही सरकार ने गरीब विद्यार्थियों को सब्सिडी पर लोन देने की योजना बनाई है। महंगाई को देखते हुए चार लाख रुपये से कम वार्षिक आय को इस योजना के अधीन रखा गया है।
•चार लाख रुपये सेकम होनी चाहिए सालाना आय
जो परिवार अपने बच्चों को बजट न होने के कारण पढ़ाई कराने से रोक देता था, अब वह भी जागरूक हो जाएगा। वह भी अपने बच्चों का दाखिला कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्सों में करवाएगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रकार की योजना से देश की साक्षरता दर में वृद्धि होगी। हर उस गरीब व्यक्ति की चिंता दूर होगी जो अपने बच्चों को आईएएस तथा आईपीएस बनाना चाहता है।
केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया पत्र मिला है। योजना पर काम चल रहा है। प्रयास होगा कि जरूरतमंद विद्यार्थी इस सुविधा से महरूम न रह जाएं।
डॉ. सुरेंद्र देशवाल, रजिस्ट्रार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय।
विद्यार्थियों को सब्सिडी पर मिलेगा लोन केंद्र सरकार ने शुरू की योजना, इसी सत्र से लागू होने की उम्मीद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment