दो दिनों में भरे गए दो हजार फार्म
चंडीगढ़। 11 सरकारी, प्राइवेट और पीयू स्थित इवनिंग विभाग में बीकॉम की 2030 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। दो दिनों में बीकॉम के लिए 2000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन जमा भी हो चुके हैं, जबकि 40 ने आवेदन फार्म का प्रिंट जमा कराया है। रविवार को भी विद्यार्थी पीयू में आवेदन जमा कराने पहुंचे थे।
बीकॉम को-आर्डिनेटर प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि सोमवार से आवेदन की रफ्तार और बढ़ेगी। बीकॉम के लिए 11 कालेजों में 85 फीसदी सीटें चंडीगढ़ के स्कूल से 12वीं करने वाले और 15 फीसदी बाहरी विद्यार्थियों के लिए रिजर्व होंगे। उधर, पीयू के इवनिंग विभाग की 70 सीटों के लिए सभी सीटें ओपन कैटेगरी में होंगी।
संभलकर करें आवेदन
प्रो. गुप्ता के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने में विद्यार्थी काफी गलतियां कर रहे हैं। कैटेगरी के अलावा यूटी और जनरल कोटे को लेकर भी गलतियां हो रही है। गलती ठीक करने के लिए पीयू की ओर से ईमेल-bcomadmissions@pu.ac.in पर सही
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment