अगर करोड़पति बनना है तो गणित का एक सवाल हल कीजिए। डलास के एक अरबपति बैंकर गणित के इस सवाल को हल करने वाले को 10 लाख डॉलर (करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपए) इनाम देंगे।
यह सवाल पिछले कई साल से बुद्धिमान लोगों को असमंजस में डाले हुए है, क्योंकि इसे अभी तक हल नहीं किया जा सका है। रोडे आइलैंड में अमेरिकन मैथेमेटिकल सोसाइटी (एएमएस) ने घोषणा की है कि 'बील कंजेक्चर' नाम के इस सवाल के हल के लिए इनामी राशि बढ़ाकर 10 लाख डॉलर कर दी गई है। यह नंबर थ्योरी से संबंधित सवाल है। सवाल और इनाम का नाम डी एंड्रू 'एंडी' बील के नाम पर रखा गया है। वह डलास में बैंकर हैं और नंबर थ्योरी में उनकी गहरी रूचि है।
विल्स, टेलर ने मिलकर १९९० में हल किया था
बील कंजेक्चर से पहले गणित की इसी तरह की 'फर्मेट्स लास्ट थ्योरम' को 1990 में एंड्रू विल्स और रिचर्ड टेलर ने मिलकर हल किया था। बील कंजेक्च भी नंबर थ्योरी में विशिष्ट महत्व रखता है। इनके बारे में कहना तो आसान है, लेकिन साबित करना बहुत कठिन है। एंडी बील ने पहली बार 1997 में बील कंजेक्चर का हल निकालने के लिए इनाम घोषित किया था। लेकिन अभी तक इसे कोई हल नहीं कर सका है।
|
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment