अशिक्षा को बताया समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा
•
अमर उजाला ब्यूरो
सिरसा। अनुसूचित जाति से संबंधित संगठनों ने सरकार से अलग से 15 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई। इसके लिए रविवार को रानिया रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला में संगठनाें के पदाधिकारियाें की बैठक हुई। बावरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने कहा कि जब तक अनुसूचित जाति वर्ग ‘ए’ से संबंधित समाज एकजुट नहीं होगा तब तक इस वर्ग का राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास नहीं हो सकता।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह देसुजोधा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 1994 में अनुसूचित जाति वर्ग को ‘ए’ और ‘बी’ में विभाजित किया था। इसके तहत समाज के लोगाें को हर क्षेत्र में लाभ मिला था। बाद में प्रदेश सरकार ने 2005 में श्रेणियां समाप्त कर दी। इससे ‘बी’ वर्ग की जातियाें को अधिक लाभ मिलने लगा और ‘ए’ वर्ग की पिछड़ गया। उन्हाेंने दोबारा से श्रेणियां बनाकर जाति आधारित जनसंख्या के अनुसार आरक्षण लागू करने और एससी ‘ए’ वर्ग को 15 फीसदी आरक्षण देने की मांग की।
धानक समाज के प्रधान सुरेंद्र धानक ने कहा कि अपना अधिकार पाने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा तथा आरपार की लड़ाई लड़नी होगी। तभी हर वर्ग का भला हो सकता है। बावरिया समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रभुदयाल भाटी ने कहा कि अशिक्षा ही समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है।
मेजर सिंह खतरावां ने कहा कि जो समाज राजनीतिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है वह समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा होगा। इसलिए समाज के लोगाें को चुनावाें में ऐसे लोगाें को चुनना चाहिए जो अनुसूचित जाति के हिताें की बात करे और अनुसूचित जाति के लोगाें को ऊपर तक उठाने की सोच रखते हों। डॉ. रामस्वरूप सोतरिया ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचाराें पर चलने का आह्वान करते हुए एकजुटता का संदेश दिया।
बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग ‘ए’ से संबंधित एक सांझा मंच तैयार करने पर सहमति बनी ताकि 15 फीसदी आरक्षण की मांग को जोरशोर से उठाया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में समाज के लोगों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावाें में अपने मत का प्रयोग सोच-समझ कर ही करेंगे। जो पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग ‘ए’ को 15 फीसदी आरक्षण बहाल करवाने की वादा करेगी उसी पार्टी को मत देने पर विचार किया जाएगा।
बैठक में हरनेक सिंह, चानण सिंह हरिपुरा, धर्मपाल, मंगत राम, सुरेंद्र दुग्गल, सुलखन सिंह मशाल, प्रो. रामकुमार, प्रेमदास चौधरी, सहीराम फूलकां, उपमंडल अधिकारी हरीसिंह, पूर्ण सिंह ओटू, काला सिंह भट्टी, सरजीत सिंह, मदन लाल ओड, ओपी बोहरा, रमेश भारती, बलवीर सिंह थेड़ी, हरपाल कौर, बंसीलाल ओढां, सत्यनारायण धानक, सोनू हांडीखेड़ा, भिंगाराम दड़बी, ओमप्रकाश धानक, करतार सिंह आदि उपस्थित थे।
•कुम्हार धर्मशाला में विभिन्न संगठनों की बैठक
•एससी को अलग से आरक्षण दिलाने वाले दल को वोट देने का ऐलान
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment