तीन हजार छात्रों के रोल नंबर रुके



एमडीयू में छात्रों ने अब तक नहीं दिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट
 अमर उजाला ब्यूरो
रोहतक। प्रदेश के बीएड कॉलेज में पढ़ने वाले करीब तीन हजार छात्राें के कैरियर पर तलवार लटक रही है। मदवि ने इन विद्यार्थियों के रोल नंबर रोक लिए हैं क्योंकि उन्होंने माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाया है। छात्रों की लापरवाही के चलते उनका एक वर्ष तो बरबाद होगा ही हजारों रुपये की चपत भी लगेगी।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेजों में दो जुलाई से वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा की सभी तैयारियों पूरी हो चुकी है। परीक्षार्थियों को रोल नंबर जारी कर डेटशीट घोषित कर दी गई है लेकिन मदवि से संबद्ध प्रदेश के विभिन्न बीएड कॉलेजों के करीब तीन हजार छात्रों को रोल नंबर जारी नहीं किए गए हैं। जब विद्यार्थी रोल नंबर लेने कालेज में पहुंचे तो पता चला कि मदवि की तरफ से उनके रोल नंबर कॉलेजों में भेजे ही नहीं गए। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाया तो पता चला कि जिन विद्यार्थियों के रोल नंबर रोके गए हैं उन्होंने अपने माइग्रेशन जमा नहीं करवाए हैं।
परीक्षा के लिए एक दिन बाकी
बीएड की वार्षिक परीक्षा दो जुलाई से शुरू होने जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों ने अन्य राज्यों से माइग्रेशन सर्टिफिकेट लाकर मदवि में जमा कराने असंभव है। ऐसे में अब मदवि प्रशासन के सामने ही विद्यार्थियों व कालेज प्रबंधकों ने गुहार लगानी पड़ेगी। जिन विद्यार्थियों को रोल नंबर नहीं मिले हैं वे एकत्रित होकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं ताकि मदवि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा कराने की मांगी मोहलत
विद्यार्थियों के दबाव में आकर विभिन्न कालेज के मुखियाओं ने मदवि प्रशासन से माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी है। उनकी इस मांग को फिलहाल विवि ने नकार दिया है।
दो जुलाई से है बीएड की वार्षिक परीक्षा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.