यूजीसी नेट परीक्षा में बैठे 8670 परीक्षार्थी



 अमर उजाला ब्यूरो
हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार की ओर से संचालित परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। विश्वविद्यालय ने 26 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों में 8670 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 10186 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
कुलपति डा. एमएल रंगा ने खुद परीक्षा केंद्रों का दौरा करके परीक्षा संचालन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पहली बार यूजीसी नेट परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया है। विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है।
उन्होंने परीक्षा संचालन से जुड़ी टीम को बधाई दी। कुलपति के उड़नदस्ते में प्रो. एससी कुंडू व प्रो. राजेश मल्होत्रा शामिल थे। कुलसचिव प्रो. आरएस जागलान ने भी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा का संचालन बेहद कुशल तरीके से किया गया है। प्रो. कुलदीप बंसल भी उनके दस्ते में शामिल थे। तीसरे उड़नदस्ते में प्रो. एमएस तुरान व प्रो. धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।
यूजीसी नेट परीक्षा के कोआर्डिनेटर प्रो. कर्मपाल ने बताया कि इस परीक्षा संचालन के लिए हर परीक्षा केंद्र पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे। यूजीसी की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रो. एसएन दुबे, आगरा विश्वविद्यालय से प्रो. लवकुश मिश्रा, दिल्ली विश्वविद्यालय के इंदू सिंह व एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के प्रो. सिपरा मितरा आब्जर्वर थे।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने संचालित की परीक्षा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.