शिक्षा विभाग करेगा हाई स्कूल हेडमास्टरों के पद पर पदोन्नति

 शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति करने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी, सीएंडवी हिंदी, पंजाबी शिक्षकों से हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन मांगे हैं। पदोन्नति के फार्म 26 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे।1स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक-4/9-2013-एचआरजी-11(1) में कहा गया है कि विभिन्न कैटेगरी के पदोन्नति केस 26 अगस्त तक मुख्यालय को भेजे जाएंगे। इसमें मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी के केस एक जनवरी 2006 की वरिष्ठता सूची के 3541 से 5800 तक मांगे गए हैं। इसी प्रकार से उन हिंदी शिक्षकों के भी केस मांगे गए हैं, जो बीए के साथ बीएड की योग्यता रखते हुए एक नवंबर 1986 या उससे पहले नियमित भर्ती के आधार पर लगाए गए हैं। इसी प्रकार से उन पंजाबी शिक्षकों के केस भी मांगे गए हैं, जिनकी योग्यता बीए, बीएड के साथ 30 सितंबर 1988 या उससे पहले नियमित भर्ती के आधार पर लगे हुए हैं। वहीं हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर यह मांग मानी गई है। संगठन मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की पदोन्नति होने के बाद लगातार इस प्रयास में लगा था ताकि ज्यादा से ज्यादा मास्टरों की पदोन्नति लाभ मिल सके। अब अगले दो से अढ़ाई माह बाद सभी उच्च स्कूलों में भी हेडमास्टर होंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मौलिक हेडमास्टर को डीडी पावर भी मिल जाएगी, जो अंतिम चरण पर है तथा सितंबर 2013 तक इन मुख्याध्यापकों की ड्यूटी व पावर का पत्र भी जारी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन मास्टर वर्ग के हितों की पूरी तरह से कर रहा है।1जागरण संवाद केंद्र, जींद : शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति करने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी, सीएंडवी हिंदी, पंजाबी शिक्षकों से हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन मांगे हैं। पदोन्नति के फार्म 26 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे।1स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक-4/9-2013-एचआरजी-11(1) में कहा गया है कि विभिन्न कैटेगरी के पदोन्नति केस 26 अगस्त तक मुख्यालय को भेजे जाएंगे। इसमें मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी के केस एक जनवरी 2006 की वरिष्ठता सूची के 3541 से 5800 तक मांगे गए हैं। इसी प्रकार से उन हिंदी शिक्षकों के भी केस मांगे गए हैं, जो बीए के साथ बीएड की योग्यता रखते हुए एक नवंबर 1986 या उससे पहले नियमित भर्ती के आधार पर लगाए गए हैं। इसी प्रकार से उन पंजाबी शिक्षकों के केस भी मांगे गए हैं, जिनकी योग्यता बीए, बीएड के साथ 30 सितंबर 1988 या उससे पहले नियमित भर्ती के आधार पर लगे हुए हैं। वहीं हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर यह मांग मानी गई है। संगठन मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की पदोन्नति होने के बाद लगातार इस प्रयास में लगा था ताकि ज्यादा से ज्यादा मास्टरों की पदोन्नति लाभ मिल सके। अब अगले दो से अढ़ाई माह बाद सभी उच्च स्कूलों में भी हेडमास्टर होंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मौलिक हेडमास्टर को डीडी पावर भी मिल जाएगी, जो अंतिम चरण पर है तथा सितंबर 2013 तक इन मुख्याध्यापकों की ड्यूटी व पावर का पत्र भी जारी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन मास्टर वर्ग के हितों की पूरी तरह से कर रहा हैimageviewwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age