नई दिल्ली (ब्यूरो)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है। राव अब नई पार्टी के माध्यम से हरियाणा की राजनीति में नई पारी में खेलेंगे। शुक्रवार को राव ने अपनी पुत्री के नाम से ‘हरियाणा इंसाफ कांग्रेस’ नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया है।
इसके साथ कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर विवाद हल करने की कोशिशें भी नाकाम हो गईं। पार्टी नेतृत्व ने शुक्रवार को राव को बुलाकर विवाद टालने की रणनीति बनाई थी, मगर उन्होंने मिलने से साफ इंकार कर दिया। राव ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ न्यायिक जांच की वकालत करते हुए कहा था कि अगर वह बेकसूर हैं, तो उन्हें जांच से डरने की जरूरत नहीं है।
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment