अतिथि अध्यापक 11 को परिवार सहित शहर में डालेंगे महापड़ाव
रोहतकत्नरोजगार बचाने और रेशनेलाइजेशन नीति के विरोध में प्रदेश के अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने की घोषणा कर दी है। 11 अगस्त से राज्यभर से करीब 15 हजार अतिथि अध्यापक परिवार सहित शहर में महापड़ाव डालेंगे। साथ ही क्रमिक अनशन होगा। बुधवार को नारनौंद में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक ने कहा कि वे तब तक पीछे नहीं हटेंगे, जब तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।
इसके बाद जिलावार क्रमिक अनशन करेंगे। 11 अगस्त को करनाल, 12 को पानीपत, 13 को रोहतक व झज्जर, 14 को जींद,15 को सोनीपत, 16 को अंबाला, 17 को कैथल, 18 को कुरुक्षेत्र, 19 को यमुनानगर, 20 को पंचकूला, 21 को झज्जर, 22 को फरीदाबाद, 23 को पलवल, 24 को मेवात, 25 को भिवानी, 26 को सिरसा, 27 को हिसार, 28 को फतेहाबाद, 29 को रेवाड़ी के अतिथि अध्यापक क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment