2 increment 2 yr service extension- teacher datail

चंडीगढ़ : शिक्षक दिवस पर सम्मान पाने वाले गुरुओं को प्रदेश सरकार ने सौगात दी है। पुरस्कृत अध्यापकों को पूरी नौकरी के लिए दो वेतनवृद्धि और 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति के बाद दो वर्ष के सेवा विस्तार का लाभ दिया जाएगा। शिक्षकों को 21 हजार रुपये, सिल्वर मेडल, शॉल व प्रमाण-पत्र भी मिलेगा।1राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के चार शिक्षक बृहस्पतिवार दोपहर राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मान ग्रहण करेंगे। राज्य पुरस्कार पाने वाले 31 शिक्षकों को राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया राजभवन में सम्मानित करेंगे। समारोह में
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षक : सिरसा के धानी कलां प्राथमिक स्कूल के हेड टीचर दीवान चंद, करनाल के टिकरी स्कूल के संस्कृत अध्यापक सुदर्शन कुमार, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित स्कूल के हिंदी लेक्चरर डॉ. दया किशन व हिसार के गंगवा स्कूल की बायोलॉजी लेक्चरर संगीता सैनी।1राज्य पुरस्कार वाले अध्यापक : प्रदीप कुमार, पथरेड़ी (अंबाला), राजेश कुमार, नौरंगाबास ठाकरान (भिवानी), रीमा भिवानी, कृष्णा कुमारी चरखी दादरी (भिवानी), डॉ. बाल कृष्ण यादव मुंढाल (भिवानी), ब्रह्मदेव यादव सराय ख्वाजा (फरीदाबाद), प्रताप सिंह रावत गुड़गांव, नंद किशोर वर्मा गुड़गांव, भागवंती बरवाला (हिसार), नरेंद्र सिंह पटेल नगर (हिसार), करतार चंद्र दरोली (हिसार), रामप्रसाद माजरा (दूबलधन) झच्चर, नारायण दास मेहराणा (झच्चर), राजेंद्र झच्चर, राजबीर शर्मा जुलाना (जींद), बजरंग लाल बरोली (जींद), हुकम चंद, करोड़ा (कैथल), नरसी राम पबनावा (कैथल), जिले सिंह मानस (कैथल), ओम प्रकाश, पाडला (कैथल), ईश्वर चंद महेंद्रगढ़, सुमेर सिंह महेंद्रगढ़, सतीश कुमार शर्मा मोरनी हिल्स (पंचकूला), प्रमोद कुमार भोरियां (पंचकूला), उर्मिल चोपड़ा जीटी रोड़ (पानीपत), सुनील कुमार मेहरा सांपला (रोहतक), कृष्ण शर्मा टिटोली (रोहतक), राजेश कुमार जागलान गढ़ी सराय नामदार खान, गोहाना (सोनीपत), सुशीला रानी गढ़ी सराय नामदार खान, गोहाना (सोनीपत), अनिल कुमार मुरथल (सोनीपत) तथा कुलदीप सिंह मंडी डबवाली (सिरसा) शामिल हैं।1छात्रों को दें गुणवत्तापरक शिक्षा : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षक बिरादरी का आह्वान किया है कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें ताकि उन्हें उत्साह के साथ जीवन के संघर्षो से सामना करने लायक बनाया जा सके। विद्यार्थियों में नैतिकता और सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों का संचार भी सुनिश्चित करें।1जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ : शिक्षक दिवस पर सम्मान पाने वाले गुरुओं को प्रदेश सरकार ने सौगात दी है। पुरस्कृत अध्यापकों को पूरी नौकरी के लिए दो वेतनवृद्धि और 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति के बाद दो वर्ष के सेवा विस्तार का लाभ दिया जाएगा। शिक्षकों को 21 हजार रुपये, सिल्वर मेडल, शॉल व प्रमाण-पत्र भी मिलेगा।1राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले प्रदेश के चार शिक्षक बृहस्पतिवार दोपहर राष्ट्रपति भवन में प्रणब मुखर्जी के हाथों सम्मान ग्रहण करेंगे। राज्य पुरस्कार पाने वाले 31 शिक्षकों को राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया राजभवन में सम्मानित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी उपस्थित रहेंगे।1राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षक : सिरसा के धानी कलां प्राथमिक स्कूल के हेड टीचर दीवान चंद, करनाल के टिकरी स्कूल के संस्कृत अध्यापक सुदर्शन कुमार, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित स्कूल के हिंदी लेक्चरर डॉ. दया किशन व हिसार के गंगवा स्कूल की बायोलॉजी लेक्चरर संगीता सैनी।1राज्य पुरस्कार वाले अध्यापक : प्रदीप कुमार, पथरेड़ी (अंबाला), राजेश कुमार, नौरंगाबास ठाकरान (भिवानी), रीमा भिवानी, कृष्णा कुमारी चरखी दादरी (भिवानी), डॉ. बाल कृष्ण यादव मुंढाल (भिवानी), ब्रह्मदेव यादव सराय ख्वाजा (फरीदाबाद), प्रताप सिंह रावत गुड़गांव, नंद किशोर वर्मा गुड़गांव, भागवंती बरवाला (हिसार), नरेंद्र सिंह पटेल नगर (हिसार), करतार चंद्र दरोली (हिसार), रामप्रसाद माजरा (दूबलधन) झच्चर, नारायण दास मेहराणा (झच्चर), राजेंद्र झच्चर, राजबीर शर्मा जुलाना (जींद), बजरंग लाल बरोली (जींद), हुकम चंद, करोड़ा (कैथल), नरसी राम पबनावा (कैथल), जिले सिंह मानस (कैथल), ओम प्रकाश, पाडला (कैथल), ईश्वर चंद महेंद्रगढ़, सुमेर सिंह महेंद्रगढ़, सतीश कुमार शर्मा मोरनी हिल्स (पंचकूला), प्रमोद कुमार भोरियां (पंचकूला), उर्मिल चोपड़ा जीटी रोड़ (पानीपत), सुनील कुमार मेहरा सांपला (रोहतक), कृष्ण शर्मा टिटोली (रोहतक), राजेश कुमार जागलान गढ़ी सराय नामदार खान, गोहाना (सोनीपत), सुशीला रानी गढ़ी सराय नामदार खान, गोहाना (सोनीपत), अनिल कुमार मुरथल (सोनीपत) तथा कुलदीप सिंह मंडी डबवाली (सिरसा) शामिल हैं।1छात्रों को दें गुणवत्तापरक शिक्षा : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षक बिरादरी का आह्वान किया है कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करें ताकि उन्हें उत्साह के साथ जीवन के संघर्षो से सामना करने लायक बनाया जा सके। विद्यार्थियों में नैतिकता और सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों का संचार भी सुनिश्चित करें
imageviewwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.