भिवानी (ब्यूरो)। पात्र अध्यापक संघ के नाम पर धोखे से चंदा एकत्रित करने, फर्जी वेबसाइट, फेसबुक अकाउंट और ब्लाग बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रधान आनंद घणघस ने सोमवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। आनंद कुमार ने ज्ञापन में कहा है कि वह पात्र अध्यापक संघ 70 का कानूनी रूप से प्रदेशाध्यक्ष है। 16 जुलाई 2010 को भिवानी के समिति पंजीकरण कार्यालय से समिति पंजीकरण प्रमाण पत्र अधिनियम 1860 का 21वें अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड करवाया था। पात्र अध्यापक संघ 70 पूरे हरियाणा में पात्रता पास छात्र, छात्राओं और अध्यापकों की भलाई के लिए 2009 से उसके नेतृत्व में कार्य कर रहा है।
पिछले कुछ दिनों से पता चला है कि पात्र अध्यापक संघ हरियाणा 70 के नाम और पात्र अध्यापक संघ हरियाणा 70 के अधिकारियों के नाम से कुछ असामाजिक लोगों ने इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट बनाई है। उस पर 15-20 लोगों के साथ पात्र अध्यापक संघ हरियाणा 70 के नाम डाल रखे हैं। इन लोगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें मान्यता पात्र अध्यापक संघ 70 के संविधान में भी छेड़छाड़ की है। ज्ञापन में आनंद घणघस ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी करते हुए संघ से संबंधित इंटरनेट पर चलाए गए सारे फर्जी खाते बंद करवाए जाएं। ज्ञापन में कहा गया है कि लाखों रुपये का वसूला गया चंदा वापस करवाया जाए।
•प्रधान आनंद घणघस ने कहा, कुछ लोगों ने फर्जी वेबसाइट और फेसबुक अकाउंट बनायाwww.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment