भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन,,सरकारी नौकरियों की भर्ती में फर्जीवाड़े


लघु सचिवालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी,
राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रोहतक। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा की कि अगर उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नौकरियों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाडे़ के लिए जिम्मेदार हरियाणा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष और शिक्षक भर्ती बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन नंदलाल पूनिया को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुए और धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान ने कहा कि आज नौकरियों में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा पूरे चरम पर है। मुख्यमंत्री ने मनमाने ढंग से हरियाणा लोक सेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, शिक्षक भर्ती बोर्ड, पुलिस भर्ती बोर्ड आदि में अध्यक्ष व सदस्यों के पदों पर अपने चहेतों को नियुक्तियां देकर भर्तियों में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और फर्जीवाडे़ के लिए रास्ते खोले हैं। पीटीआई भर्ती को हाईकोर्ट द्वारा रद्द करना, शिक्षक भर्ती को बेवजह लटकाए, सुपरवाइजर भर्ती में गोलमाल और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन व विधायक जिलेराम शर्मा का नौकरियों में रिश्वत लेने व हत्याकांड में शामिल होना दर्शा रहे हैं कि सरकार के संरक्षण में रिश्वत खोरी, भ्रष्टाचार और फर्जीवाडे़ का खेल जारी है। धरने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करने वालों में किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह, एसएफआई के जिला सचिव सुमित, खेत मजदूर यूनियन के बिजेंद्र, हरियाणा विकलांग मंच के नरेश कुमार, जनवादी महिला समिति की राज्य सहसचिव सविता, भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष संदीप सिंह व स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव मनोज कुमार शामिल रहे।
ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की कि नौकरियों में लगातार सामने आ रहे घोटालों पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह से जवाब-तलब किया जाए। अगर सरकार समय रहते हुए इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को ओर ज्यादा तेज किया जाएगा।
सरकारी नौकरियों की भर्ती में फर्जीवाड़े के विरोध में धरना
 अमर उजाला ब्यूरो
जींद। जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मंगलवार को डीसी कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने धरने के बाद डीसी को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।
धरने की अध्यक्षता करते एसएफआई के जिला सचिव विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े आठ साल में सरकारी महकमों में जितनी भी भर्ती की गई हैं, उनमें फर्जीवाड़ा किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने चहेतों को नौकरियां बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस गड़बड़झाला को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में उजागर किया है। विक्रम सिंह ने बताया कि न्यायालय ने पीटीआई भर्ती में कई प्रश्‍न चिन्ह लगाए और भर्ती को रद्द कर दिया है।
जनवादी महिला समिति की जिला सचिव डिंपल ने कहा कि सरकार को भर्ती करते समय पूरी पारदर्शिता बरतनी चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां मिल सकें। धरने के बाद संगठनों ने अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर जींद के डीसी को ज्ञापन सौंपा।
सरकार को भर्ती में पारदर्शिता बरतनी चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवार रखे जाएं
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.