स्‍कूल की टंकी मंे जहर, 40 बच्चे बीमार


सिरसा। गांव मोड़ियाखेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के टंकी का पानी पीने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद विद्यार्थियों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इनमें से दो विद्यार्थियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सदर थाना पुलिस ने स्कूल इंचार्ज बलराम और गांव के सरपंच कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल लिए हैं। स्कूल इंचार्ज बलराम ने पानी में कीटनाशक मिलाने की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बच्चों ने पानी पीने के बाद उसमें बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद उनको टंकी का पानी पीने से रोक दिया गया, लेकिन तब तक काफी बच्चे पानी पी चुके थे। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 40 बच्चों को सामान्य अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों में से दसवीं की मंजू और पवन की हालत गंभीर बनी है।
बलराम ने बताया कि संभवत: मंगलवार रात को किसी ने स्कूल की पानी की टंकी में स्प्रे मिला दी। सुबह बदबू वाले पानी की शिकायत के बाद गांव के सरपंच कृष्ण कुमार और पुलिस को सूचना दी गई।
विद्यालय के छात्र अमनदीप और अंजू बाला ने बताया कि टंकी का पानी पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। पेट और सिर में दर्द होने के साथ उन्हें चक्कर आने लगे।
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age