चरखी दादरी (ब्यूरो)। शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित डीएड चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में नगर स्थित केएन शिक्षण कॉलेज की नीतू ने कालेज टॉप किया है।
संस्था के प्राचार्य जगजीत सिंह साहू और संस्था निदेशक प्रीतम फोगाट ने बताया कि नीतू ने 600 मेें से 509 अंक प्राप्त किए। दीपिका धनखड़ 505 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। कुमारी प्रीति 499 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार सीमा ने 497 अंक, सीमा कुमारी ने 495 अंक, सिमरन शेखावत ने 493 अंक, विपिन कुमार ने 490, नितिन कुमार ने 488, कंचन ने 486, प्रीति कुमारी ने 483 ,सीमा ने 482 और सोनू कुमारी ने 483 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज में 30 छात्रों ने 75 फीसदी से अधिक और 12 छात्रोें ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। चेयरमैन राजपाल सिंह ने छात्रोें को बधाई दी।www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment