www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)
हरियाणा गेस्ट टीचर संगठन दोफाड़
एक ने अरुण मलिक को हटाया,
मलिक ने दूसरा खड़ा किया
चंडीगढ़। नियमित करने और वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हरियाणा के गेस्ट टीचर दोफाड़ गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ गत 9 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुई मीटिंग पर अलग-अलग बयान के कारण यह संगठन दोफाड़ हुआ है। अतिथि अध्यापक संघ 22 के महासचिव राजेंद्र शास्त्री ने बयान जारी कर कहा है कि कुरुक्षेत्र में गत रविवार को गेस्ट टीचरों की बैठक में अरुण मलिक को प्रधान पद से हटाने काफैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत पर चर्चा हुई थी। इसमें तय हुआ है कि प्रधान अरुण मलिक गेस्ट टीचरों को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने और पूरा वेतन देने से साफ मना कर दिया था। मुख्यमंत्री वेतन में सिर्फ पांच-सात फीसदी बढ़ोतरी की बात कर रहे थे जबकि मलिक ने बैठक को सकारात्मक बताकर गुमराह किया। इसलिए मलिक को प्रधान पद से हटा दिया गया है। अब 21 सदस्यीय समिति गठित की है और 25 दिसंबर को गेस्ट टीचरों के अन्य सब संगठनों को जींद बुलाया है। आगामी आंदोलन संयुक्त रूप से लड़ा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment