बंद नहीं होंगे लिखावट वाले नोट बिना डरे करें इस्?तेमाल.....बंद नहीं होंगे लिखावट वाले नोट बिना डरे करें इस्?तेमाल


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)


500 के नए नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक

 
मुंबईत्नरिज़र्व बैंक जल्द ही त्र५०० के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज़ के तहत जारी होंगे जो २००५ में शुरू हुई थी। डिज़ाइन और आकार में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इन नोटों पर छपाई वर्ष २०१३ लिखा होगा।

बंद नहीं होंगे लिखावट वाले नोट बिना डरे करें इस्?तेमाल: रिजर्व बैंक ने लिखावट वाले नोट के बंद होने की खबरों को खारिज किया है। आरबीआई ने कहा है कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें कि 1 जनवरी 2014 से बैंक ऐसे नोट स्वीकार नहीं करेंगे। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि बाजार में इस तरह की अफवाह चल रही है कि 1 जनवरी 2014 से बैंक ऐसे नोट स्वीकार नहीं करेंगे जिन पर कुछ लिखा होगा। ये सही नहीं है। लोग अफवाहों में न आएं और बैंक नोटों का इस्तेमाल बिना किसी भय के करें।





रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि उसने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है। हालांकि इससे पहले एक स्पष्टीकरण में केंद्रीय बैंक ने सिर्फ बैंकों से अपने कर्मचारियों को यह निर्देश देने को कहा था कि वे बैंक नोट को गंदा न करे और न ही उसपर किसी तरह का कुछ लिखें। 

1 comment:

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age