अब 12वीं पास ही कर पाएंगे एमपीएचडब्ल्यू डिप्लोमा


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news)

अब 12वीं पास ही कर पाएंगे एमपीएचडब्ल्यू डिप्लोमा

6महिलाओं को कला संकाय के आधार पर ही योग्य माना1

नियमों के तहत बढ़ाई योग्यता : डॉ. कमला1स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. कमला सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एमपीएचडब्ल्यू की शैक्षणिक योग्यता नर्सिग काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के तहत बढ़ाई है। इसे 29 जनवरी को कैबिनेट में भी मंजूरी मिल गई है। अब डिप्लोमा के लिए आवेदन नए नियमों के तहत ही लिए जाएंगे। नए नियमों से स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार आ जाएगा। 13


संदीप घणघस भिवानी : दसवीं के बाद कॅरियर संवारने की सोच रखने वाले युवाओं को स्वास्थ्य विभाग ने तगड़ा झटका दिया है। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के डिप्लोमा की शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा से बढ़ाकर बारहवीं कर दी गई। कला संकाय से बारहवीं करने वाले पुरुष आवेदन करने के लिए योग्य नहीं समङो जाएंगे। हालांकि महिलाओं को कला संकाय के आधार पर ही एमपीएचडब्ल्यू के योग्य माना गया है। 1स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा को गत 27 जनवरी को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है। डिप्लोमा की समय अवधि भी बढ़ाकर दो साल कर दी गई हैं। सरकार ने एमपीएचडब्ल्यू मेल के पद की शैक्षणिक योग्यता 12वीं में बायोलाजी व साइंस करने का निर्णय लिया है। डिप्लोमा अवधि दो वर्ष करने के संबंध में विस्तृत तथ्यों सहित स्पष्ट प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने का आदेश भी महा निदेशक को दिया है। सरकार के नए निर्णय के लागू होने के बाद एमपीएचडब्ल्यू करने का मन बना रहे प्रदेश के हजारों युवाओं का सपना अधर में लटक जाएगा। साथ ही प्रदेश के 78 के करीब प्राईवेट कालेजों पर भी संकट के बादल छाने का खतरा पैदा हो सकता है ये है प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों की संख्या एमपीएचडब्ल्यू मेल डिप्लोमा के लिए सरकार ने रोहतक व सोनीपत में सरकारी संस्थान बनाए गए हैं। दोनों संस्थानों में 60-60 सीटों की व्यवस्था की गई है

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.