गांव सांघी इसे सरकार की अनदेखी कहें या मेहरबानी 8 प्राध्यापक 48 छात्र


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
गांव सांघी का पॉलिटेक्निक। यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विंग में एक भी छात्र नहीं है। लेकिन पढ़ाने के लिए पांच प्राध्यापक नियुक्त हैं। अब इसे सरकार की अनदेखी कहें या मेहरबानी। यह समझने के लिए इतना जानना जरूरी है सांघी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गांव है।
इसी संस्थान में कंप्यूटर एंड इंजीनियरिंग विंग के तीनों वर्ष में 48 छात्र हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए 8 प्राध्यापक लगाए गए हैं। जबकि तकनीकी शिक्षा विभाग के नियमानुसार छात्र-शिक्षक अनुपात 20:1 होना चाहिए। यह जानकारी सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सामने आई है। सरकारी पॉलिटेक्निक में प्राध्यापकों की नियुक्ति व विद्यार्थियों के अनुपात जानने के लिए सिरसा के गुलशन खुराना ने आरटीआई लगाई गई थी। उन्होंने पूरे प्रदेश के संस्थानों की जानकारी मांगी। अभी तक दो ही संस्थानों की जानकारी उपलब्ध हुई है। वो भी अधूरी है।
जो चाहो लिख लो : जब इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त धनपत सिंह से बात की गई तो उनका जवाब था, मुझे कुछ नहीं कहना, आप लोगों को जो लिखना है लिख दो।
दो संस्थानों की मिली जानकारी वो भी अधूरी
एक तरफ प्रदेश के बहुतकनीकी संस्थानों में छात्रों को अदद प्राध्यापक नसीब नहीं है और वे अपने खर्च पर पढ़ाई करने को मजबूर है। वहीं, प्रदेश के कई संस्थानों में जरूरत से अधिक प्राध्यापक नियुक्त है। गाबा ने कहा कि उन्होंने पूरे प्रदेश के संस्थानों की जानकारी मांगी है। अभी तक दो ही संस्थानों की जानकारी उपलब्ध हुई है। वो भी अधूरी है।
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लोहारू (भिवानी) ने में सीएसई कोर्स में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में छात्र संख्या 113 है। जबकि 12 प्राध्यापक हैं। ऐसे में लोहारू के संस्थान में अधिकतम 6 प्राध्यापक नियुक्त होने चाहिए। गुलशन का दावा है कि इस संस्थान में छात्रों की संख्या 113 का दावा भी सच के करीब नहीं है। यहां पर व्यवहार में छात्र संख्या 100 से कहीं कम हैं। ऐसे में 7 प्राध्यापकों की अधिक नियुक्ति की गई है। जिन्हें छात्रों की मांग के अनुसार अन्य बहुतकनीकी संस्थानों में स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार ईसीई ट्रेड में 103 छात्रों के लिए 7 प्राध्यापक नियुक्तकिए हंै यानि दो प्राध्यापक सरप्लस हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विंग में एक भी छात्र नहीं, 48 विद्यार्थियों के लिए लगे 8 प्राध्यापक

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.