The year 2020 134 A admission Latest news: Haryana Education Department released the admission dates under 134 A. Schedule for admission in class 2nd to 12th under 134 A. Under 134A students can take admission in private schools without paying school fees. Admission date has been issued by the Haryana Govt.
134अ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढाई
134अ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 31.03.2020 (31 मार्च 2020)
- 134A registration start date- 25.02.2020
- 134A registration last date- 20.03.2020
- 134A registration test date- 12.04.2020
- Result date 134A- 18.04.2020
- Private school allotment- 20.04.2020 to 28.04.2020
134A फॉर्म भरने की तिथि 25.02.2020 to 20.03.2020 है
- 134A रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link1 https://134a-hr.in/134A
- रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का Link-2 Click here
**********************************
The year 2019 admission dates given below
134A फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 11 अप्रैल 2019 हो गयी है
- Aspirants can apply 28 March to 11 April for taking admission from 2nd to 8th class. (See letter)
An Offline/Online application form will be accepted for 134A admission
How to fill an online application form for 134 A Detail given here.
How to fill an online application form for 134 A Detail given here.
- Open the official website of the education department. http://schooleducationharyana.gov.in/
- Go to the online application form and click on 134A
- A new page will be open for 134a online form fill.
- Read the instructions carefully and fill the online application form for 134A.
2019-20 का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें ⇓
Click
#################################################
The year 2018 134A admission news below
134 A form submission date released by the education department Haryana.
134A admission form for BPL students Haryana
=======================
134ए के तहत रिक्त सूची डिसप्ले करेंगे निजी स्कूल
अंबाला : शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में कक्षा 9 से 12 में (11वीं को छोड़कर) नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं बीपीएल परिवारों के बच्चों के दाखिल के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। डीईओ ऊमा शर्मा ने बताया कि सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा 20 मार्च तक अपने विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर कक्षा वार 134ए के तहत रिक्त सूची डिसप्ले करेंगे और विभागीय एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन करेंगे। इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन पत्र 20 मार्च से 10 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 12 अप्रैल को योग्य छात्रों की सूची खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रकाशित की जाएगी। 16 अप्रैल को एसेसमेंट टेस्ट होगा। 18 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषित किया जाएगा। दाखिले हेतू पहला ड्रा 19 अप्रैल को निकाला जाएगा और ड्रा के अनुसार 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दाखिले होंगे। उन्होंने बताया कि शेष बची सीटों पर यदि कोई हो तो दूसरा ड्रा 1 मई 2017 को निकाला जाएगा तथा दूसरे ड्रा में दाखिले 2 से 5 मई तक होंगे।134ए के तहत रिक्त सूची डिसप्ले करेंगे निजी स्कूल!
------------------------------------
134-ए में दाखिला चाहिए तो बदलना पड़ेगा स्कूल: डीईओ
फतेहाबाद : 134-ए के तहत विद्यार्थी को मौजूदा स्कूल में दाखिला नहीं मिलेगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थी को स्कूल बदलना पड़ेगा। अगर विद्यार्थी उसी स्कूल में दाखिला लेता है तो उसे 134-ए का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसकी उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने पुष्टि की है। शिक्षा विभाग ने ये भी स्पष्ट किया है कि 134-ए के तहत लागू किए गए नए नियम नए सत्र से ही लागू होंगे। 1शिक्षा विभाग ने 134-ए में दाखिले को लेकर नए नियम लागू कर दिए, जिसके अनुसार विद्यार्थी को उसी स्कूल में 134-ए के तहत दाखिला नहीं मिलेगा। सत्र 2016-17 में 134-ए के तहत शिक्षा विभाग ने अधिकतर विद्यार्थियों को उन्हीं स्कूलों में दाखिला दे दिया जो पहले से उसी स्कूल में पढ़ रहे थे। लेकिन अब स्कूल प्रबंधक 17 जनवरी 2017 के पत्र के अनुसार फ्री दाखिल लेने वाले बच्चों से पूरे वर्ष 2016-17 की फीस मांग रहे हैं। यहां तक कि विद्यार्थियों को नोटिस दिया जा रहा है कि फीस जमा नहीं करवाई तो बच्चों को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। अभिभावकों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जो हिदायत वर्ष 2017 में जारी की गई है। इधर डीईओ ने कहा कि मुख्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया था कि जो हिदायत 2017 में दी गई है वो पिछले सत्र से लागू होगी या नए से। अभिभावकों के अनुरोध पर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि नई हिदायतें नए सत्र से लागू होंगी।
=====================
134ए के तहत दाखिलों के लिए निर्देश जारी
नौवीं से बारहवीं के दाखिले की प्रक्रिया पहली मार्च से
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में गरीब बच्चों को दाखिला देने से कन्नी काटते आ रहे निजी स्कूलों पर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कस दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष नियम-134ए के तहत दाखिलों में हुई देरी से सबक लेते हुए नया सत्र शुरू होने से दो माह पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया है। शुरुआत होगी नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के गरीब बच्चों को दाखिलों से। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक एमएल कौशिक ने बृहस्पतिवार को आगामी सत्र के लिए निजी स्कूलों को नियम 134ए के तहत नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया। इसके तहत निजी स्कूलों को पहली मार्च को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी दाखिले के लिए 10 मार्च को पब्लिकेशन जारी करेंगे। निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर कक्षावार खाली सीटों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी पात्र बच्चों के फार्म लेंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी तथा 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को करने के बाद दाखिले 20 से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा 1 मई को होगा।
भिवानी: मौलिक शिक्षा विभाग ने नियम 134ए के तहत कक्षा द्वितीय से आठवीं तक दाखिले के लिए निर्देश जारी किए हैं। मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के नाम मंगलवार को जारी पत्रक्रमांक 33/1-2017 पीएस (ई-1) तहत निजी स्कूलों को 1 मार्च को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को दाखिले के लिए 10 मार्च को पब्लिकेशन जारी करना होगा। निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर कक्षा वार रिक्तियों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पात्र बच्चों के फार्म लिए जाएंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी तथा 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को होगा, जिसके दाखिले 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा 1 मई को होगा। उसके दाखिले 2 मई से 5 मई तक होंगे। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी 12 मई को दाखिले करेगी। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व को-आर्डिनेटर भारत भूषण बंसल ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार प्राइवेट स्कूलों के जारी निर्देश की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में दाखिले आरटीई के तहत करवाए जाएं। पहली कक्षा से सरकारी स्कूल में दाखिले की कंडीशन ना लगाई जाए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा में गरीब बच्चों को दाखिला देने से कन्नी काटते आ रहे निजी स्कूलों पर प्रदेश सरकार ने शिकंजा कस दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बीते वर्ष नियम-134ए के तहत दाखिलों में हुई देरी से सबक लेते हुए नया सत्र शुरू होने से दो माह पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया है। शुरुआत होगी नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के गरीब बच्चों को दाखिलों से। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक एमएल कौशिक ने बृहस्पतिवार को आगामी सत्र के लिए निजी स्कूलों को नियम 134ए के तहत नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया। इसके तहत निजी स्कूलों को पहली मार्च को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी दाखिले के लिए 10 मार्च को पब्लिकेशन जारी करेंगे। निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर कक्षावार खाली सीटों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी पात्र बच्चों के फार्म लेंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी तथा 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित होगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को करने के बाद दाखिले 20 से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा 1 मई को होगा।
भिवानी: मौलिक शिक्षा विभाग ने नियम 134ए के तहत कक्षा द्वितीय से आठवीं तक दाखिले के लिए निर्देश जारी किए हैं। मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के नाम मंगलवार को जारी पत्रक्रमांक 33/1-2017 पीएस (ई-1) तहत निजी स्कूलों को 1 मार्च को समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करना होगा। इसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को दाखिले के लिए 10 मार्च को पब्लिकेशन जारी करना होगा। निजी स्कूलों को आगामी सत्र के लिए अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड व वेबसाइट पर कक्षा वार रिक्तियों की जानकारी देनी होगी। 20 मार्च से 10 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पात्र बच्चों के फार्म लिए जाएंगे। पात्र बच्चों की सूची 12 अप्रैल को जारी होगी तथा 16 अप्रैल को टेस्ट लिया जाएगा। 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। पहला ड्रा 19 अप्रैल को होगा, जिसके दाखिले 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होंगे। दूसरा ड्रा 1 मई को होगा। उसके दाखिले 2 मई से 5 मई तक होंगे। बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी 12 मई को दाखिले करेगी। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व को-आर्डिनेटर भारत भूषण बंसल ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार प्राइवेट स्कूलों के जारी निर्देश की पालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में दाखिले आरटीई के तहत करवाए जाएं। पहली कक्षा से सरकारी स्कूल में दाखिले की कंडीशन ना लगाई जाए।
============================
9th to 12th class student admission under 134A
134A next exam date 03 July 2016- See detail
134ए : 11वीं में दाखिले के लिए 10वीं के अंकों पर बनेगी मेरिट, 9वीं, 10वीं 12वीं के लिए टेस्ट
चंडीगढ़ : स्कूल शिक्षा अधिनियम 2003 के नियम 134-ए के तहत राज्य के प्राइवेट स्कूलों की खाली सीटों को भरने के लिए 3 जुलाई 2016 को खंड स्तर पर टेस्ट होगा। नौंवी कक्षा के लिए एससीईआरटी गुड़गांव के निदेशक और दसवीं बारहवीं कक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा। 11वीं कक्षा में दाखिला के लिए बोर्ड की दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। प्राइवेट स्कूलों को कक्षावार रिक्त सीटों का विवरण 30 जून को घोषित करना होगा।
27.04.2016- Student strength display
Marks report card submit up to 02.05.2016
01.05.2016 Student exam(9 AM to 12 Noon)Draw 1st lot under 134A at block level on dated 05.05.2016.
Admission process of this draw student will be 06.05.2016 to 13.05.2016.
Second draw of lots under 134A will be on dated 16.05.2016 for remaining seats. Admission process for these will be 17.05.2016 to 19.05.2016.
Third round- 20.05.2016
Dated 07.05.2016 134A news
1st to 8th class student admission under 134A
134A new schedule for draw.
Education Department Haryana will draw 1st lot under 134A at block level on dated 05.05.2016. Admission process of this draw student will be 06.05.2016 to 13.05.2016.
Second draw of lots under 134A will be on dated 16.05.2016 for remaining seats. Admission process for these will be 17.05.2016 to 19.05.2016.
Third round- 20.05.2016
--------------------------------------------------
134A old draw dates
134A first draw of year 2016 today (18.04.2016)
Education Department Haryana will draw 1st lot under 134A at block level. Admission process of this draw student will be 18.04.2016 to 25.04.2016.
Second draw of lots under 134A will be on dated 26.04.2016 for remaining seats. Admission process for these will be 26.04.2016 to 29.04.2016.
Mechanism for implementing the provisions of Rule 134-A of Haryana School Education Rules, 2003
In continuation of this office letter No. KW 03/10-2011 RTE(1) dated 24.01.2014, the mechanism devised for effective implementation of Rule 134-A of the Haryana Education Rules, 2003 vide letter under reference shall remain the same for the year 2016-17 also, which is as under:
Any one can get admission in private school whose income is less than 2 Lack.
2016-17, 134A admission dates 1st to 8th class-
- 1st class- Online application from 22.03.2016 to 31.03.2016.
- 2nd to 8th class- 29.03.2016 to 08.04.2016 offline
- (i) Advertisement regarding admission in private recognized schools for EWS and BPL category will be published in leading newspapers latest by 18th March 2016.
- (ii) Publication of District and Block Level Committees by 28th March, 2016.
- (iii) Display of vacancies by the private recognized schools on the notice board- 25th March, 2016.
- (iv) Date of application- 29th March to 8thApril 2016. Applications can be made online/offline.
- (v) Data entry, scrutiny and assessment- 9th to 12thApril 2016.
- (vi) Publication of lists of applicants by school and BE0s-12th April 2016.
- (vii) Draw of lots at Block Level 18th April 2016 and it can continue to the next day, if necessary.
- (viii) Admission on the basis of draw of lots 18th to 25th April 2016.
- (ix) 2nd draw of lots for remaining seats- 26th April, 2016.
- (x) Admission on the basis of 2nd draw of lots- 26th to 29thApril 2016.
- (xi) If seats remain vacant even after 2nd round, schools will submit their list to District Level Committees before 30th April, 2016.
Note:- The process of admission in Class 11th will be started after the declaration of result of 10th class.
Implementation of Rule 134-A of Haryana School Education Rules 2003 amended in 2013
नियम-134ए का प्रावधान 2003 में किया गया। इसके तहत जिन परिवारों की आय 2 लाख से कम है, उनके बच्चों के लिए मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित होंगी। लेकिन 2013 में हुड्डा सरकार ने 25% कोटे को घटाकर 10% कर दिया। इसके तहत दूसरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक दाखिले मिलने हैं। जबकि पहली कक्षा में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत बच्चे को घर के 2-3 किलोमीटर के दायरे में सरकारी स्कूलों में दाखिला मिलेगा।
================================================================
134-ए में दाखिलों का शेड्यूल जारी, 22 से ऑनलाइन आवेदन
चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने नियम 134ए के तहत पहली से 8वीं कक्षा तक दाखिले लेने के इच्छुक गरीब बच्चों के लिए शेड्यूल जारी कर किया है।
शुक्रवार को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2016-2017 पहली कक्षा में दाखिले के लिए 22 से 31 मार्च तक और दूसरी से 8वीं कक्षा तक 29 मार्च से 8 अप्रैल तक आनॅलाइन ऑफ लाइन फार्म जमा करवाए जाएंगे। 9 से 12 अप्रैल तक छंटनी के बाद 12 अप्रैल को आवेदनकर्ताओं की सूची स्कूल एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रकाशित कर दी जाएगी।
18 मार्च को दाखिले की सूचना का नोटिस प्रकाशित होगा। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों द्वारा 25 मार्च को विभिन्न कक्षाओं में खाली सीटों की सूचना नोटिस-बोर्ड पर चस्पा दी जाएगी। 18 अप्रैल को खंड स्तर पर पहला ड्रा निकाला जाएगा। पहले ड्रा के 18 से 25 अप्रैल तक दाखिले होंगे। बची हुई सीटों के लिए द्वितीय ड्रा 26 अप्रैल को निकाला जाएगा। दाखिले 26 से 29 अप्रैल तक होंगे।
"यदि कोई स्कूल नियम 134ए के तहत दाखिले नहीं करता है तो संबंधित नियम के तहत विभाग की ओर से उस स्कूल की मान्यता वापस ले ली जाएगी।" -- रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री
2 लाख से कम आय वालों को लाभ2 जमा 5 जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर हुड्डा ने बताया कि जिस परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है। चाहे किसी भी जाति का हो। तहसील से मिलने वाले फार्म के आधार पर आय का प्रमाणपत्र बनवाना होगा।
Session 2016-17, 134A admission dates 9th to 12th-
134A apply online, application form, Admission form, Last date
1. Committees Formation for 134A:Committees would be set up at both District level and Block level in the State.
A. District Level Committees:
The Committees at District level shall comprise of following:-
a. District Education Officer (DEO) and District Elementary Education Officer (DEEO), whoever is the senior between the two will be the Chairperson of the Committee.
b. Two persons of social repute already nominated vide letter No. 8/13-2014 PS (2) dated 28.02.2014.
c. One person representing the Parents' Association
d. One person representing the Private School Association.
B. Block Level Committees:
The Committees at Block level shall comprise of following-:
a. Block Education Officer (BEO) and Block Elementary Education Officer (BEEO), whoever is the senior between the two will be the Chairperson of the Committee.
b. One local Principal of a school in the Block who will preside over the Committee in the absence of both the aforesaid Officers.
c. One person representing the Private School Association.
d. Two persons representing the Parents.
2. Methodology to be adopted for the admission of EWS students to schools during the academic year 2015-16 shall be as under:-
A. All private schools must indicate their tentative vacancies to the extent of 10% of current sanctioned strength of their respective schools. In case of schools built or situated on
HUDA land, this reservation would be upto 20%. Advertisement regarding admission process and
declaration of vacant seats under Rule 134-A will be circulated in leading newspapers by DEO/DEED of the concerned District.
B. The details of EWS seats already filled /occupied in the schools shall be furnished by the schools detailing class wise records (name and class of the student) in the prescribed format-II.
C. All vacancies shall be published publicly in format-I on the school's Notice Board and website, if available, and a copy to be sent to BEO concerned. The Vacancies shall also be published in the offices of DEO/ DEEO/BEO on notice board.
D. Applications (format attached) for admissions will be accepted by Block Level Committee only under proper receipt to the applicant.
E. Students can give up to 5 schools in order of preference with regard to the desired school of admission without the Block or area restriction. However, for applying for school located in another block, applicant should submit separate application to the concerned BEO.
F The candidate of EWS 8s BPL category will furnish the income proof (details along with the certificate no., issuing date and issuing authority) along with application.
G. The role of school will be limited to admitting EWS 86 BPL students. The list of candidates will be drawn by holding draw of lots for students seeking admission to Class-I and in accordance with marks /grades obtained by them in previous class for admission to other classes. This list will
be forwarded by the Block level committees which shall be final and binding upon the schools. While rejecting any application, school shall give recorded reasons thereof to Block Level Committee.
H. List of admitted students shall be provided to the BEO concerned in the prescribed format II.
I. BEO shall compile the information of admitted students and send to concerned DEO and DEEO.
J DEOs shall compile the information of their respective District and send to the Directorate (Dy. Director Private Schools) through e-mail within two days in the format III.
K. The admission process will be completed in 3 rounds as described below at '0' (i to xi).
L. Information regarding admission will be shared via website, newspaper and display boards of District Level 86 Block Level Committees.
M. If seats remain vacant even after 3rd round, schools will submit their list to District Level Committees before 15th May 2015.
N. Application form will be published in both Hindi and English languages.
. The proposed schedule for admission process will be as below:
Advertisement regarding admission in private recognized schools for EWS and BPL category seats
will be published in newspapers latest by 31st March 2015.
(ii) Publication of District and Block Level Committees in by 4th April, 2015.
(iii) Date of application 1st April to 20th April, 2015.
(iv) Data entry, scrutiny, assessment 21st April to 29th April, 2015.
(v) Publication of lists of applicants by school and BE0s-30.04.2015
(vi) Draw of lots at Block Level - 1st May, 2015, and it can continue the next day if necessary.
(vii) Admission on the basis of draw of lots 2nd to 7th May, 2015. 2nd draw of lots for remaining seats 8th May, 2015.
(ix) Admission on the basis of 2nd draw of lots -9th May to 14th May, 2015.
(x) 3rd draw of lots for remaining seats, if left-15th May,2015.
(xi) If seats remain vacant even after 3rd round, schools will submit their list to District Level Committees before 25th May, 2015.
3. Grievances Redressal Mechanism:
Schools failing to comply with the provisions of Rule 134-A of Haryana School Education Rules 2003 shall be subjected to withdrawal of recognition by the Department under the relevant rules
on the recommendations of the District Level Committee. Any aggrieved person can submit his/her complaint either before District Level Committees or Block Level Committee. It must be ensured that
the above instructions are complied in letter and spirit.
134A letter guidelines, application format, admission form here
Other news related to 134A
Apply online
All the private recognized schools to ensure the implementation of Rule 134-A in letter and spirit. Any violation by the private schools will be viewed seriously and such schools shall . be subjected to
withdrawal of recognition under the relevant rules on the recommendation of the District Level Committees or Block Level Committees.
Private Schools not follow the rule of government, and they do everything for their benefits in this way they change books every year. There is importance to use that books minimum two years.
ReplyDeletePrivate Schools not follow the rule of government, and they do everything for their benefits in this way they change books every year. There is importance to use that books minimum two years.
ReplyDeletesahi kaha bahi ji
ReplyDeleteWhat about 9th to 12th 2019-20
ReplyDeleteWhy you not implement the NCERT books in all schools whether school is govt or private.
ReplyDeleteDear sir/mam.
ReplyDeletePls address your office
Regards
Monika
9873695722
Sir jo last year 9th class ke liye paper aaya tha vo pattern btaye
ReplyDeleteSir ofline k form k roll no kyu nahi aaye
ReplyDelete7337374258
ReplyDelete7900247964
ReplyDeleteSir admission karbne k liye school to Batao 134a
ReplyDeleteReg.no 2293602213
Mohit chouhary
Sir +1 class ka bhi exam hoga kya 10 class ka result aane ke bad ya phir 10 class ke result base pe unhe admission milega
ReplyDeleteSchool allot ka karoge
ReplyDeleteSir admission kab ho Raha hai. Reg.no.1934968389 hai Naam priyanka
ReplyDeleteSchool allot hone ke baad addmission last date kya h???
ReplyDelete168302061
ReplyDeleteSir Jo school allot hua h vo school wale transport dene se mna ker rahe h to hme kya kerna chahiye?
ReplyDelete