HAU result out


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana




hau.ernet.in/

एचएयू ने शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि परीक्षा का परिणाम विवि की वेबसाइट पर देखा जा सक ता है।1यह प्रवेश परीक्षा बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय पाठय़क्रम की 50 सीटों तथा मौलिक विज्ञान के विभिन्न एमएससी पाठय़क्रमों की कुल 33 सीटों पर दाखिले के लिए 14 जून को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में इन पाठय़क्रमों के लिए क्रमश: 6109 तथा 357 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: 3576 तथा 267 रही है। कुलसचिव ने बताया कि बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय पाठय़क्रम की परीक्षा में हिसार के अमन मदान, सिरसा के राजपुरा निवासी लवप्रीत व जुगलान गांव निवासी सन्नी मान्जू ने 94 अंक प्राप्त करके प्रथम रैंक हासिल किया। भाटोल जाटान के आशीष बामल, आरजू व अक्षय ने 92 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। इसी प्रकार एमएससी पाठय़क्रमों की परीक्षा में भिवानी के गांव भारीवास की प्रवीण कुमारी ने 77 अंकों के साथ पहला, जबकि प्रवेश कुमारी (भिवानी) व प्रवेश देवी (भिवानी) ने क्रमश : 75 व 71 अंकों के साथ दूसरा व तीसरा रैंक हासिल किया है।जासं, हिसार : एचएयू ने शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि परीक्षा का परिणाम विवि की वेबसाइट पर देखा जा सक ता है।1यह प्रवेश परीक्षा बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय पाठय़क्रम की 50 सीटों तथा मौलिक विज्ञान के विभिन्न एमएससी पाठय़क्रमों की कुल 33 सीटों पर दाखिले के लिए 14 जून को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा में इन पाठय़क्रमों के लिए क्रमश: 6109 तथा 357 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या क्रमश: 3576 तथा 267 रही है। कुलसचिव ने बताया कि बीएससी (आनर्स) एग्रीकल्चर छह वर्षीय पाठय़क्रम की परीक्षा में हिसार के अमन मदान, सिरसा के राजपुरा निवासी लवप्रीत व जुगलान गांव निवासी सन्नी मान्जू ने 94 अंक प्राप्त करके प्रथम रैंक हासिल किया। भाटोल जाटान के आशीष बामल, आरजू व अक्षय ने 92 अंकों के साथ दूसरा रैंक हासिल किया है। इसी प्रकार एमएससी पाठय़क्रमों की परीक्षा में भिवानी के गांव भारीवास की प्रवीण कुमारी ने 77 अंकों के साथ पहला, जबकि प्रवेश कुमारी (भिवानी) व प्रवेश देवी (भिवानी) ने क्रमश : 75 व 71 अंकों के साथ दूसरा व तीसरा रैंक हासिल किया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.