विधानसभा चुनाव के दौरान लंबे अवकाश पर नहीं जा सकेंगे कर्मचारी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी तेज कर दी है। बिना बताए लंबी छुट्टी और गैर हाजिर रहने पर रोक लगा दी है। निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्षों को हिदायत दी गई है कि कोई भी कर्मचारी बिना बताए लंबा अवकाश न ले और अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी/कर्मचारी का लम्बा अवकाश स्वीकृत न करें।स्वयं भी ऐसा करवाएं। सभी कार्यालयों में चुनाव संबंधित आवश्यक डाक प्राप्त करने और प्रेषित करने के लिए एक कर्मचारी की डयूटी तुरंत लगा दें। जोकि अवकाश दिनों में भी कार्यालय में रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जब जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना क्रमश: वाहन, कर्मचारी, कंप्यूटर, प्रिंटर अन्य जरूरी सामान जोकि जनहित के उपयोग में हो सकता हो के बारे सूचना मांगी जाए उसे प्राथमिकता के आधार पर कार्यालय में पहुंचाएगा ताकि चुनाव के कार्य को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके। आचार संहिता लग चुकी है।चुनाव के लिए अधिसूचना 20 सितंबर को जारी होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment