प्रदेश में स्पैट 2015 के तहत 16 दिसंबर से "खेल प्रतिभा खोज अभियान'



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

खेलमंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में स्पैट 2015 के तहत 16 दिसंबर से "खेल प्रतिभा खोज अभियान' चलाया जाएगा। इसमें 8 से 19 साल तक के तकरीबन 20 लाख युवा खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। यह देश का सबसे बड़ा ओर व्यापक खेल शारीरिक दक्षता परीक्षण अभियान होगा।
खेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, पहले चरण में सभी स्कूलों में 16 से 31 दिसंबर तक 30 मीटर फर्राटा दौड़, शटल दौड़ लंबी कूद प्रतियोगिताएं होंगी। पहले चरण में चुने गए खिलाड़ियों के मुकाबले 12 से 31 जनवरी, 2015 तक दूसरे चरण में खंडस्तरीय स्टेडियमों में होंगे। दूसरा चरण पास करने वाले खिलाड़ी तीसरे चरण में भाग लेंगे जो 20 से 28 फरवरी 2015 तक अम्बाला, रोहतक, गुड़गांव हिसार के जिला स्टेडियमों और राई खेल स्कूल में होगी।
वहीं, दूसरी ओर उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल अकादमी और नर्सरी में एडमिशन दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.