www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
सत्यापन का कार्य हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी में 29 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा
चण्डीगढ़:हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नये चयनित पीआरटी तथा जेबीटी अध्यापकों के अंगूठे का निशान, हस्ताक्षर और फोटो का साइंटिफिक वैरिफिकेशन (वैज्ञानिक सत्यापन) करने की समय सारिणी जारी की है। सत्यापन का कार्य हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी में 29 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड लाने होंगे। यदि किसी उम्मीदवार के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उन्हें पहचान के लिए पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और तीन नवीनतम पासपोर्ट फोटो लानी होगी। सत्यापन के दौरान जो भी उम्मीदवार अनुपस्थित होगा या सत्यापन में असफल पाया गया तो उसका चयन रद्द कर दिया जाएगा। प्रतिदिन लगभग 200 उम्मीदवारों का सत्यापन किया जाएगा और यह सत्यापन भिवानी बोर्ड परिसर में स्थित में अध्यापक भवन में प्रातः 9 बजे शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि मेवात जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों के लिए पहले पांच दिन सत्यापन की समय सारिणी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment