बिना आधार के नहीं होंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
बिना आधार के नहीं होंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
हिसार। स्कूलों में एडमिशन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता
विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षकों के जी का
जंजाल बनती दिखाई दे रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आधार
कार्ड लिंक करने के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन आला
अधिकारियों ने जमीनी हकीकत से एक बार भी रूबरू होना जरूरी
नहीं समझा। बड़ा सवाल यह है कि जिले में 13 दिन के अंदर लाखों
विद्यार्थियों के आधार कार्ड कैसे बनेंगे? इसका जवाब स्थानीय
स्तर पर तो किसी अधिकारी के पास नहीं है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने अप्रैल माह से सभी सरकारी स्कूलों में
एडमिशन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया है। एक अप्रैल से
नया शैक्षिक सत्र शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने
विद्यार्थियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक का
समय दिया है, लेकिन फिलहाल जिले के आंकड़ों पर गौर करें तो
पहली से लेकर 12वीं तक सरकारी स्कूलों में एक लाख 76 हजार
विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, जिसमें फिलहाल पचास फीसदी के पास
भी आधार कार्ड नहीं है।
किसी ने अभी तक आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया तो
किसी का आधार कार्ड बनकर नहीं आया। खैर जो भी, लेकिन 31
मार्च तक पचास हजार से अधिक विद्यार्थियों के आधार कार्ड कैसे
बनेंगे यह एक बड़ा सवाल है।
जिले में प्राइमरी से 5वीं तक 530 स्कूल है, जिसमें 78000 बच्चे पढ़ाई
करते हैं। मिडिल स्कूल 98 है, जिसमें करीब 48000 हजार पढ़ते हैं। इनके
अलावा 268 सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्कूल है। इन स्कूलों में
50212 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। कुल मिलाकर 1 लाख 76 हजार 212
विद्यार्थियों के आधार कार्ड लिंक किए जाने हैं।
सरकारी स्कूलों में ज्यादातर विद्यार्थियों को विभिन्न
योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति या अन्य लाभ मिलता है। विभाग
का मानना है कि आधार कार्ड लिंक हाेने से विद्यार्थियों को
इन योजनाओं का सीधा बेनीफिट मिलेगा।
आधार कार्ड के बाद ही होगा स्थायी एडमिशन
एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र में विद्यार्थियों के एडमिशन भी
ऑनलाइन होंगे। इसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी
अनिवार्य होगी। शिक्षा विभाग के निर्देश है कि 31 मार्च तक
जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बनते उनके एडमिशन तो
किए जाए, लेकिन अस्थायी तौर पर। इससे विद्यार्थी की पढ़ाई
तो चलेगी, जब तक विद्यार्थी आधार कार्ड जमा नहीं कराएगा
उसका एडमिशन स्थायी नहीं किया जाएगा।
स्कूलों को दी जानकारी
'नए शैक्षिक सत्र से आधार कार्ड के बिना एडमिशन नहीं होगा।
प्रशासन से मदद मांगी गई है कि स्कूलों में आधार कार्ड के लिए
शिविर लगाएं जाए। प्रयास रहेगा कि 31 मार्च से पहले सभी का
आधार कार्ड बनवा दिया जाए।' डॉ. मधु मित्तल, जिला शिक्षा
अधिकारी हिसार

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.