कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने 7 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि जून 2015 में आयोजित बीटेक प्रिटिंग ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग आठवें सेमेस्टर व दिसंबर 2014 में आयोजित बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, एमकॉम तृतीय सेमेस्टर, एमटेक कम्प्यूटर इंजीनियरिंग प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, मास्टर ऑफ सोशल वर्क तृतीय सेमेस्टर तथा एमए एनवॉयरनमेंट एजुकेशन प्रथम व फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
एआईपीएमटी : 49 नकलचियों के नाम उजागर, 19 पर केस दर्ज
रोहतक। ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) पेपर लीक मामले में नकल करने के आरोपी विद्यार्थियों के नाम पहली बार सामने आए हैं। सीबीएसई ने देश के 49 विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने की वजह से बैन किया है। इसमें शामिल 19 छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों के नाम और रोल नंबर की जानकारी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है।
25 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने जा रही सीबीएसई ने रोहतक को ब्लैक लिस्टेड किया है। अब यहां से विद्यार्थियों काे पेपर देने दिल्ली और बहादुरगढ़ जाना होगा। पहली बार ड्रेस कोड लागू करने, परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने जैसे नियमो भी लागू किए हैं।
ये 4 बड़े दागी : मास्टर माइंड रोहतक का रुप कुमार दांगी, राजस्थान के अजमेर केंद्र से स्नेह सिंह, नागपुर से साहिल और दिल्ली से रणधीर। स्नेह यूपी के आजमगढ़ का, साहिल महाराष्ट्र के गोंदिया और रणधीर हरियाणा के झज्जर का है। 3 मई को एआईपीएमटी पेपर के दौरान रोहतक पुलिस ने यहां से नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया था। तब से ही मुख्य आरोपी मदीना निवासी रूप कुमार दांगी फरार है।
ड्रेस कोड करना होगा फॉलो
परीक्षार्थियों को प्लेन शर्ट, टी-शर्ट और सैंडल पहनकर आना होगा। छात्राएं लाइट कलर का सलवार-कुर्ता या हाफ स्लीव की टी-शर्ट और जींस पहन सकती हैं। जूते पहनने वाले को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। चेकिंग में विद्यार्थियों के कान पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। सीबीएसई अफसरों का कहना है कि वे इस बार परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवॉइस छिपाकर लाने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं।
ताबीज और बेल्ट तक नहीं पहन सकेंगे
परीक्षार्थी ताबीज, टोपी, बेल्ट, स्कार्फ, हेयर पिन, हेयरबैंड, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, ईयर रिंग और हार नहीं पहन सकेंगे। बोर्ड ने धूप के चश्मे, पर्स, बैग, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाॅइस, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, ज्योमेट्री-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, अतिरिक्त पन्ने, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव, इरेजर्स और लॉग टेबल को बैन किया है। खुला या डिब्बाबंद खाना, पानी की बोतल लाने की इजाजत भी नहीं होगी। स्नैक्स, चिप्स, बिस्किट आदि पर भी बैन है। पीने का पानी केंद्र उपलब्ध कराएगा।
अकाउंट लॉगइन करने में परेशानी आए तो करें ईमेल
परीक्षार्थियों को अपना अकाउंट लॉगइन करने में परेशानी हो रही है और वे नया एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो बोर्ड को उसकी वेबसाइट aipmt.cbse@nic.in पर ईमेल कर सूचित कर सकते हैं। इसके बाद बोर्ड उन्हें अकाउंट लॉगइन करने के लिए यूजर नेम, पासवर्ड आदि उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजेगा। एडमिट कार्ड के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्मतिथि, पिता और मां का नाम, रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, 12वीं के मार्क्स भेजने होंगे।
परीक्षा 25 जुलाई काे
परीक्षा केंद्र में प्रवेश : सुबह 7:30 बजे से
परीक्षार्थियों की चेकिंग : सुबह 9:30 तक
परीक्षा का समय : सुबह 10 से 1 बजे तक
जरूरी बात : विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक पोस्टकार्ड साइज फोटो लाना होगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश : सुबह 7:30 बजे से
परीक्षार्थियों की चेकिंग : सुबह 9:30 तक
परीक्षा का समय : सुबह 10 से 1 बजे तक
जरूरी बात : विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और एक पोस्टकार्ड साइज फोटो लाना होगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment