B.ed admission dates and B.ed fee Haryana




सरकार ने बीएड प्रथम वर्ष के लिए फीस निर्धारित की
.
जागरण संवाददाता, जींद : हरियाणा सरकार ने बीएड प्रथम वर्ष फीस निर्धारित कर दी है। सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड
कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौ. बंसी लाल विश्वविद्यालय से सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस 12 हजार रुपये प्रति वर्ष होगी। चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय एवं इससे संबंधित सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड कॉलेजों की फीस 16800 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित गैर-अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेज,
बीएड कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस 44 हजार रुपये निर्धारित की गई है। द्वितीय वर्ष की फीस का निर्धारण सरकार द्वारा
बाद में किया जाएगा। चौ. रणबीर ¨सह विश्वविद्यालय के वीसी मेजर जनरल डॉ. रणजीत ¨सह ने सभी विद्यार्थियों को
निर्धारित फीस ही जमा करवाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कॉलेज निर्धारित फीस से ज्यादा फीस लेता
पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। नए कोर्सो को मिली मान्यता सत्र 2015.16 से इंडस डिग्री कॉलेज किनाना में बीएससी मेडिकल, एमए इंग्लिश, एम.कॉम, एमएससी फिजिकस कोर्स को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हुई है। एमएससी फिजिक्स के लिए 20 जुलाई तक आवेदन भरे जा सकते हैं। दाखिले की प्रथम सूची 21 जुलाई को लगेगी। प्राचार्य डॉ. अतर ¨सह ने बताया की इन कोर्सेज के अतिरिक्त बीए, बी.कॉम और बीएससी नान मेडिकल में भी प्रवेश आरंभ हो चुके है। इंडस ग्रुप निदेशक सुभाष श्योराण ने यहजानकारी दी।

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

शिक्षा निदेशालय ने सभी विवि को भेजा पत्र, एक साल की फीस 40 से 44 हजार
.
भास्कर न्यूज|जींद
प्रदेशभरके निजी कॉलेजों में अब बीएड की पढ़ाई और महंगी हो गई। जबकि सरकारी अनुदान प्राप्त कॉलेजों में पिछले वर्ष से ज्यादा फीस नहीं देनी होगी। गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों में वार्षिक फीस 40 हजार से बढ़ाकर 44 हजार कर दी है। इसके अलावा पहले बीएड एक वर्ष का होता था और इस बार कोर्स की अवधि दो वर्ष कर दी है। ऐसे में विद्यार्थियों के ऊपर आर्थिक भार बढ़ेगा।
उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जींद की सीआरएसयू समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को लिखित पत्र भेजकर सरकार द्वारा निर्धारित बीएड कोर्स प्रथम वर्ष की फीस का ब्योरा भेजा है। इसके तहत प्रदेश के सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष होगी। वहीं, चौधरी देवीलाल विवि इससे संबंधित सरकारी एवं अनुदान प्राप्त बीएड कॉलेजों की फीस 16800 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार के नए आदेशों में सभी विश्वविद्यालयों से संबंधित
गैर-अनुदान प्राप्त प्राइवेट कालेज बीएड कॉलेजों की प्रथम वर्ष की फीस 44 हजार रुपए की गई है। द्वितीय वर्ष की फीस का
निर्धारण सरकार द्वारा बाद में किया जाएगा। पूरे प्रदेश के बीएड एडमिशन करा रही यूनिवर्सिटी सीआरएसयू के वीसी डॉ.
रणजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को निर्धारित फीस ही जमा करवाने काे कहा है। कहा कि यदि कोई कॉलेज निर्धारित
फीस से ज्यादा फीस लेता पाया गया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
.
प्राइवेट में 25 तक आवेदन
प्राइवेटकॉलेज 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 5 अगस्त को और फीस जमा का समय 8 अगस्त निर्धारित किया गया है। दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को जारी होगी फीस 13 अगस्त तक जमा होगी। तीसरी लिस्ट 16 अगस्त को जारी होगी, फीस 18 अगस्त तक जमा होगी। कक्षाएं 20 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी। अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो 19 अगस्त से दोबारा दो हजार रुपए की लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
.
मेरिटपर होंगे दाखिले : वीसी
सरकारने नए सत्र के बीएड कोर्स की फीस का शेड्यूल जारी कर दिया है। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदेश के सभी
सरकारी गैर सरकारी बीएड कॉलेजों के दाखिले कराए जा रहे हैं। 18 जुलाई शाम तक करीब 14 हजार स्टूडेंट्स द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा हुए हैं। अभी प्रक्रिया जारी है। सभी दाखिले मेरिट के आधार पर ही होंगे।
-डाॅ.रणजीत सिंह, वीसी, सीआरएसयू, जींद
.
22 तक लगाई जाएगी पहली मेरिट लिस्ट
गवर्नमेंटएडिड कॉलेजों में 19 तक ऑनलाइन आवेदन। काउंसलिंग की फीस 20 जुलाई दोपहर दो बजे तक किसी भी एक्सिस बैंक में जमा कर सकेंगे। पहली मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को, 25 तक फीस जमा करा सकेंगे। दूसरी मेरिट 27 को, जिसमें 30 जुलाई तक फीस जमा हो सकेगी। तीसरी मेरिट लिस्ट एक अगस्त को जारी होगी और फसी  अगस्त तक फीस जमा होगी।

3 comments:

  1. Online apply Karne ke bad admission sarkari collage me mark's ki anusar hoga

    ReplyDelete
  2. Sir, b.ed second year m kitna fee dena parega, last date kab tak hai

    ReplyDelete
  3. Sir up se graduation ki hai par 51.50% hai kya me hariyana se kar sakta hu

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.