Haryana extra classes from 1st to 5th class
पहली से पांचवीं तक तीन विषयों की लगेंगी एक्सट्रा क्लासें
प्रवीण शर्मा, फतेहाबाद1शिक्षा विभाग ने शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए नया प्रयास शुरू किया है जिसमें प्राइमरी के बच्चों की तीन विषयों पर एक घंटा एक्सट्रा कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए दिन भी निर्धारित किया गया है। बच्चे अगली कक्षा में जाने के बाद पिछली कक्षा का विषय भूलें न इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 1शिक्षा विभाग ने हरियाणा को टॉप-5 में लाने व बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। अब पहली से पांचवीं तक के बच्चों की एक घंटा की एक्सट्रा कक्षाएं लगेंगी। यह कक्षाएं स्कूल समय में ही लगेंगी। यह कक्षाएं हंिदूी, गणित, अंग्रेजी की होगी। यह कक्षाएं सिर्फ शिक्षा विभाग द्वारा चुने गए स्कूलों में ही लगेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा के 3252 स्कूलों को चुना है जिसमें 21 जिलों के 118 खंड शामिल होंगे। इसमें मोरनी इलाके को शामिल नहीं किया गया है। अभी शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सूची जारी नहीं की है। इन कक्षाओं के लिए सभी जिलों के 20000 एबीआरसी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नाम लर्निग इन अससमेंट कार्यक्रम रखा गया है। इसमें एबीआरसी को बताया जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षक बच्चों का सिर्फ विषय पूरा करवाने की सोचते हैं, लेकिन जब बच्चा अगली कक्षा में जाता है तो वह पिछली कक्षाएं के तमाम विषयों की जानकारी भूल जाता है। इसलिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि बच्चे अगली कक्षा में जाने के बाद पिछली कक्षा के विषयों के बारे में कुछ न भूलें। एबीआरसी ट्रेनिंग लेने के बाद फिर वह प्राइमरी शिक्षकों को इसकी ट्रैनिंग देंगे ताकि वह बच्चों का शिक्षा स्तर बेहतर बना सकें।1अलग-अलग दिन लगेंगी कक्षाएं : प्राइमरी स्कूल के बच्चों की गणित, अग्रेजी व हंिदूी के विषयों की एक्सट्रा कक्षाएं अलग-अलग दिन लगाई जाएगी। इसमें गणित की कक्षा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को लगेंगी। वहीं हंिदूी की कक्षाएं मंगलवार, वीरवार, शनिवार को लगेंगी, लेकिन अग्रेजी की कक्षाओं को लगाने के बारे में अभी कोई दिन निर्धारित नहीं किया गया है।1 यह कक्षाएं अगस्त अगस्त माह से शुरू हो जाएगी। वहीं अग्रेजी की कक्षाएं नवंबर माह में शुरू की जाएगी। अगले महीने से प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को खंड स्तर पर तीन तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।
औद्योगिक सुरक्षा बल के बर्खास्त जवानों को पुलिस भर्ती में मौका
.राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मनोहर सरकार ने पुलिस विभाग में भर्ती का पिटारा खोल दिया है। चौटाला शासन में भर्ती और हुड्डा
कार्यकाल में बर्खास्त हरियाणा औद्योगिक सुरक्षा बल के 3200 जवानों को सरकार ने पुलिस भर्ती में कई राहत प्रदान करते हुए करी पाने का मौका दिया है। बर्खास्त किए जाने के बाद से ही औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान नौकरी बहाली को लेकर
आंदोलनरत थे। भाजपा सरकार आने पर जवानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डीजीपी यशपाल सिंघल से अलग-अलग मुलाकात कर नौकरी बहाली की मांग उठाई।मुख्यमंत्री ने नौकरी बहाली से तो इन्कार कर दिया था, लेकिन नई भर्ती में राहत देने का भरोसा दिलाया था। शनिवार को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस विभाग में 7200 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को राहत दी गई है। भर्ती में इन पूर्व कांस्टेबलों को एक
मुश्त आयु की छूट दी जाएगी। पूर्व कांस्टेबलों के लिए एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के समान मापदण्ड अपनाए जाएंगे। आवेदन केसाथ इन्हें संबंधित नियुक्त प्राधिकरण द्वारा जारी डिस्चार्जआर्डर भी आनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
हरियाणा के निशक्त और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। एक्स सर्विसमैन और भंग हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के उम्मीदवारों को 13 मिनट में 2.5 किमी की दूरी तय करनी होगी। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है जबकि फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर रहेगी। आनलाइन आवेदन 7 सितंबर से 6 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
रद की गई भर्ती के उम्मीदवारों को आयु में एकमुश्त छूट सरकार ने हुड्डा सरकार के समय निकाले गए पदों की पुलिस भर्ती
को 15 जुलाई को रद कर दिया था। विज्ञापन नंबर 2/2013 के तहत हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रकिया शुरू की थी, लेकिन पूरा होने पर भाजपा सरकार ने उसे निरस्त कर दिया। इस भर्ती में जो उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए योग्य थे, उन्हे राज्य सरकार ने एकमुश्त आयु और फीस में छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे उम्मीदवारों को लंबाई में भी एकमुश्त छूट दी जाएगी। इन्हें पूर्व में जमा आवेदन फीस के प्रमाण के साथ दोबारा से आवेदन करना पड़ेगा। साक्षात्कार, टेस्ट और सत्यापन के समय मूल ई-चालान प्रस्तुत करना होगा।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment