बेटियों के नामांकन के लिए चलेगा शत-प्रतिशत कार्यक्रम


बेटियों के नामांकन के लिए चलेगा शत-प्रतिशत कार्यक्रम.

जिलेमें बेटियों के शत प्रतिशत नामांकन करने के लिए अभियान चलाने के आदेश शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। इस अभियान के तहत एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड स्वयं सेवकों, सेविकाओं के सहयोग से लेकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए कहा गया है। 31अगस्त तक हो सकेंगे दाखिले 6वर्ष लेकर 14 वर्ष के स्कूल में नहीं पढ़ने वाले बच्चों विशेष रूप से बेटियों, 15 वर्ष से 17 तक के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर विशेषकर छात्राओं को 31 अगस्त तक संबंधित कक्षाओं में दाखिले करवाए जाएंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड स्वयं सेवकों, सेविकाओं के सहयोग लेकर घर-घर जाकर ऐसे छात्राओं के बारे में जानकारी ली जाएगी जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। अभिभावकों को बेटी को इन्हें
स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिन छात्राओं की 10वीं, 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट हो उसका उसी विद्यालय में
दाखिल करवाना जाएगा जहां उन्होंने परीक्षा दी है। इस अभियान के लिए एमएमसी,एमएमडीसी के सदस्य का सहयोग भी
लिया जाएगा। पढ़ाई छोड़ने वाली छात्रों की विशेष पहचान की जाएगी ^विभागसे शत-प्रतिशत नामांकन कार्यक्रम को चलाने के लिए पत्र  मिला है। ऐसे विद्यार्थियों जिनमें छात्राओं की विशेषकर पहचान की जाएगी जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी हो। इनका शतप्रतिशत नामांकन कार्यक्रम के तहत स्कूलों में दाखिला किया जाएगा। राजकुमार हलावत,खंड शिक्षा अधिकारी, उचाना
विद्यालय के मुखिया स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल के पास- पास बस्तियों, गांवों, क्षेत्रों में छात्राओं की नामांकन ठहराव की दर शत-प्रतिशत हो तथा ड्राप की दर शून्य हो। प्रत्येक विद्यालय में आयु वर्ग कक्षा अनुसार स्कूल से बाहर चिह्नित किए गए उनमें से दाखिले कराए गए बालक, बालिकाओं का अलग-अलग रिकॉर्ड रखा जाएगा। इस  रिपोर्ट जिला स्तर पर की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी शत-प्रतिशत नामांकन कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन सेभी सहयोग ले सकते हैं। घर-घर जाकर की जाएगी स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों कीखोज

www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)


कंप्यूटर शिक्षकों की जान पर बनी

.
जागरण संवाददाता, पंचकूला :
सात दिन से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों की जान पर बन आई है, जबकि संवेदनहीन सरकार तमाशा देख रही है। सोमवार को लाठीचार्ज में घायल हुए कंप्यूटर शिक्षक को अभी तक पीजीआइ से छुंट्टी नहीं मिली, जबकि अनशन पर बैठे पानीपत के कंप्यूटर शिक्षक बिजेंद्र की हालत भी नाजुक हो गई। उसे पंचकूला के सामान्य अस्पताल से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बुधवार को सुबह जैसे ही बिजेंद्र नहाने के लिए धरनास्थल के पास पार्क में गया अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और पार्क में ही गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में शिक्षक उसे सामान्य अस्पताल ले गए, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीजीआइ रेफर कर दिया। वहीं सोमवार से भर्ती पंचकूला निवासी कपिल शर्मा की हालत में थोड़ा और सुधार बताया जा रहा। 30 दिन रोजा रखने के बाद आमरण अनशन पर बैठी यमुनानगर की रजिया सुलतान की भी हालत खराब बताई जा रही है। बुधवारदोपहर बाद रजिया और जींद की रीना को खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। रजिया का कहना है कि वह नौकरी बहाली की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही है, जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.