नियमित किए जाएं अस्थायी अध्यापक
मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर व न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान की खंडपीठ ने सुनाया फैसला, शिक्षकों के लिए सरकार की नियमितीकरण नीति को वैध करार दिया
शिमला : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन अस्थायी अध्यापकों को सरकार ने बिना भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत नियुक्त किया है को हटाया नहीं जाएगा। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों के लिए नियमितीकरण की नीति के तहत इस अस्थायी अध्यापकों को नियमित किया जाए।मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर व न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान की खंडपीठ ने शिक्षकों के लिए सरकार की नियमितीकरण की नीति को वैध करार दिया है।
न्यायालय ने साफ कर दिया है कि सरकार 2003 से इन अध्यापकों की सेवाएं ले रही थी। अस्थायी अध्यापकों ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय सरकार को दिया। यह समय उन्होंने उस समय दिया जब सरकार खाली शिक्षकों के पदों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों से भरने में असमर्थ थी। अब लंबे समय की सेवाएं देने के पश्चात इन्हें नियमित करने का दायित्व सरकार का बनता है।
अगर इन्हें नौकरी से निकाला जाता है तो इससे न केवल इनका जीवन बर्बाद होगा, बल्कि कई परिवार सड़क पर आ जाएंगे। न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा ग्राम विद्या उपासकों, प्राथमिक सहायक अध्यापकों, पैरा टीचरों (टीजीटी) व पैरा टीचरों (सीएंडवी)के लिए बनाई गई नियमितीकरण वाली पॉलिसियों को जायज ठहराया।
राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट को दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में 806 पद जेबीटी, 1591 पद टीजीटी, 4831 पद सीएंडवी टीचर 1980 पद स्कूल प्राध्यापक, 222 पद शारीरिक शिक्षा अध्यापक और 670 पद कॉलेज प्राध्यापक के पद रिक्त हैं। सरकार के अनुसार कुल स्वीकृत जेबीटी के 21 हजार 778 पदों में 20 हजार 972 पद भरे हैं और 3552 पद प्राथमिक सहायक अध्यापकों द्वारा भरे गए हैं।
टीजीटी के कुल स्वीकृत पद 14822 हैं, जिनमें 13231 पद भरे गए हैं। इनमें 724 पद पैरा शिक्षक व 1062 पद पीटीए अध्यापकों द्वारा भरे गए हैं। सीएंडवी अध्यापकों के 16019 पद स्वीकृत है जिसमें से 12089 पद भरे गए हैं। इसमें से 764 पद पैरा शिक्षकों द्वारा व 2943 पद पीटीए अध्यापकों द्वारा भरे गए हैं। स्कूल प्राध्यापक के 16 हजार 081 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 13 हजार 936 पद फंक्शनल हैं और 2145 पद नॉन फंक्शनल है। इन पदों में 508 पद पैरा टीचरों द्वारा व 1964 पद पैरा टीचरों द्वारा भरे गए हैं। डीपीई के 1486 पद स्वीकृत हैं जिसमें 1264 पद भरे गए हैं। इनमें 93 पद पैरा टीचरों द्वारा व 323 पद पीटीए टीचरों द्वारा भरे गए हैं। कॉलेज लेक्चररों के 2240 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 570 भरे गए हैं 80 पद इनमें पीटीए अध्यापकों द्वारा भरे गए हैं।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment