हुडा प्लाटों की सूची से शिक्षा मंत्री रामबिलास का नाम गायब
चंडीगढ़। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथारिटी (हुडा) के विवेकाधीन कोटे के तहत एक से अधिक प्लाट आवंटन से जुड़ी
आवंटियों की सूची में अब शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मोहम्मद इलियास का नाम नहीं है। याचिकाकर्ता का आरोप है
कि हुडा ने इन नामों
को सूची से हटा दिया है। मामले में याची की ओर से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में 21 और नाम गिनाए गए हैं, जिन्हें एक से अधिक प्लॉट आवंटित किए गए। इसमें पूर्व जज, आईएएस अधिकारी, मंत्रियों और विधायकों के पारिवारिक सदस्यों के नाम शामिल हैं। जस्टिस दया चौधरी की एकल बेंच ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए एक बार फिर पूछा है कि आखिर प्लॉट आवंटन की जांच क्यों न स्वतंत्र एजेंसी को सौंप दी जाए। इससे पहले भी बेंच तीन बार पूछ चुकी है कि सरकार जांच करने में विफल रही है और हाईकोर्ट जांच का काम सीबीआई के हवाले करने पर विचार कर सकता है। याचिकाकर्ता ने पिछली सुनवाई पर करीब 3500 नामों की सूची हाईकोर्ट में पेश की थी, जिन्हें एक से अधिक प्लाट दे दिए गए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि सरकार अभी तक यह भी साफ नहीं कर पाई है की यह प्लाट किस स्कीम के तहत आवंटित किए गए। उधर, याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को बताया कि हुडा ने बड़े लोगों के नाम इस सूची से हटा लिए हैं। यह हैं नए नामचंडीगढ़। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथारिटी (हुडा) के विवेकाधीन कोटे के तहत एक से अधिक प्लाट आवंटन से जुड़ी
आवंटियों की सूची में अब शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और मोहम्मद इलियास का नाम नहीं है। याचिकाकर्ता का आरोप है
कि हुडा ने इन नामों
•बुधवार को हाईकोर्ट को सौंपी आवंटियों की ताजा सूची में
सेवानिवृत्त सेशन जज अनिल कुमार सिरदाना, पूर्व जस्टिस एसके जैन, मदन लाल भाखड़ी, सुमन बिश्नोई, पूर्व आईएएस एनके जैन, पूर्व मंत्री के करतार सिंह के पुत्र कुलबीर सिंह, पूर्व मंत्री बिहारी लाल के पुत्र सुभाष कत्याल, बीएस चौहान, मुकेश कुमार, ब्रिगेडियर आरके गुलाटी, ब्रिगेडियर बीएस अलहाबादी, सीएन चौधरी, यूथ कांग्रेस के रमेश कुमार, उग्र साइन, मोहिनी, गजेंद्र गोयल, रेखा गोयल, पवन कुमार, नेर बहादुर थापा, सतपाल बिश्नोई, नीलम और प्रेम चंद के नाम उजागर करते हुए इनके पास एक से अधिक प्लाट होने का आरोप लगाया गया है।
सेवानिवृत्त सेशन जज अनिल कुमार सिरदाना, पूर्व जस्टिस एसके जैन, मदन लाल भाखड़ी, सुमन बिश्नोई, पूर्व आईएएस एनके जैन, पूर्व मंत्री के करतार सिंह के पुत्र कुलबीर सिंह, पूर्व मंत्री बिहारी लाल के पुत्र सुभाष कत्याल, बीएस चौहान, मुकेश कुमार, ब्रिगेडियर आरके गुलाटी, ब्रिगेडियर बीएस अलहाबादी, सीएन चौधरी, यूथ कांग्रेस के रमेश कुमार, उग्र साइन, मोहिनी, गजेंद्र गोयल, रेखा गोयल, पवन कुमार, नेर बहादुर थापा, सतपाल बिश्नोई, नीलम और प्रेम चंद के नाम उजागर करते हुए इनके पास एक से अधिक प्लाट होने का आरोप लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment