स्कूल में गड़बड़ियां, हेडमास्टर और दो टीचर्स को किया सस्पेंड

स्कूल में गड़बड़ियां, हेडमास्टर और दो टीचर्स को किया सस्पेंड
चंडीगढ़ शहरके गवर्नमेंट स्कूलों की कंडीशन कैसी है। इससे उन स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और पेरेंट्स तो अच्छी तरह से वाकिफ हैं, लेकिन एजुकेशन डिपार्टमेंट ही स्कूलों के बदहाल सिस्टम और स्थिति से अनजान रहता है।
ताजा मामला गवर्नमेंट हाईस्कूल हल्लोमाजरा का है। इस स्कूल में मिड डे मील, कैंपस की साफ-सफाई से लेकर पढ़ाई तक में खामियां उजागर हुई। जब डीपीआई कमलेश कुमार को स्कूल की जमीनी हकीकत पता लगी तो वे भी तिलमिला उठे और स्कूल के हेडमास्टर सहित दो टीचर्स को सस्पेंड कर दिया। डीपीआई ने स्कूल के हेडमास्टर साधु सिंह, जेबीटी टीचर अनिल कुमार और टीजीटी टीचर सुनील को सस्पेंड कर स्कूल के सफाई कर्मचारी की एक्सप्लेनेशन भी मांगी।
एजुकेशन डिपार्टमेंट को हल्लोमाजरा के गवर्नमेंट हाईस्कूल की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थीं। इसके बाद ही डीपीआई ने स्कूल का दौरा किया।
गवर्नमेंट हाई स्कूल हल्लोमाजरा में गंदगी होने की शिकायत यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट के पास काफी समय से रही थी। इस पर डिपार्टमेंट के दो अफसरों ने दो-दो दिन के गैप पर स्कूल में विजिट किया। इस दौरान स्कूल की साफ सफाई अन्य मुद्दों पर स्कूल प्रशासन को चेताया गया। इसके बाद डिपार्टमेंट को लगा कि सब कुछ ठीक हो गया होगा तो डीपीआई कमलेश कुमार स्कूल पहुंचे। अपने दौरे के दौरान कई कमियां पाईं और स्कूल के जिम्मेदारों को फटकर भी लगाई।
{एक साथ 80 स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे, जबकि 35 या 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं होने चाहिए
{स्कूल की बाउंड्रीवॉल प्रॉपर नहीं थी, जानवर अंदर आते हैं, प्रॉपर सफाई भी नहीं थी
हेडमास्टर और दो टीचर्स को सस्पेंड इसलिए किया गया है क्योंकि स्कूल में साफ सफाई नहीं थी। हेडमास्टर के पास इतनी फाइनेंशियल पावर्स हैं कि वह खुद फेंसिंग करवा सके लेकिन नहीं की। क्लासरूम में 80 तक स्टूडेंट्स बैठे थे जो नियम के खिलाफ है। मिड डे मील का काम रिसेस में होता है और इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित नहीं होती। - कमलेशकुमार, डीपीआई
डीपीआई ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में यह एफिडेविट दे रखा है कि गवर्नमेंट स्कूल के टीचर्स से नॉन एकेडेमिक काम नहीं लिया जाएगा। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह साफ कहा है कि टीचर्स से नॉन एकेडेमिक के सिर्फ तीन काम ही लिए जाएंगे। उनमें शामिल है सेंसस, इलेक्शंस और डिजास्टर। इसके बावजूद टीचर्स से मिड डे मील का काम लिया जा रहा है जो कि एकेडेमिक वर्क में नहीं आता। जो दो टीचर्स सस्पेंड किए गए वह स्कूल में मिड डे मील के इंजार्च थे
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age