HTET परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही थंब इम्प्रेशनमशीन में अंगूठा लगाना होगा

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही थंब इम्प्रेशनमशीन में अंगूठा लगाना होगा

भिवानी (बलवान शर्मा)। इस बार हरियाणा अध्यापक पात्रतापरीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान ही अंगूठे का
निशान देना होगा। 2009 व 2010 में एचटेट के दौरान हुई गड़बड़ियोंको रोकने के लिए इस बार यह कदम उठाया गया है।
इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे, जो किसीभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल रोक सकेंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणाअध्यापक पात्रता परीक्षा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की तैयारी
की है। इसी के तहत परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही थंब इम्प्रेशनमशीन में अंगूठा लगाना होगा।

 हरियाणा में HTET के 11 हजार आवेदकों को झटका जैमर भी लगेगा :

बोर्ड प्रशासन ने इस बार एचटेट के आयोजन के दौरान सभी परीक्षाकेंद्रों पर जैमर लगाने का फैसला किया है, ताकि कोई भी
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर प्रवेश न कर सके।लाखों उम्मीदवारों का रिकार्ड होगा तैयार :
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजितकी जा रही पात्रता परीक्षा में 4 लाख 49 हजार उम्मीदवारों के
आवेदन फार्म तो स्वीकृत किए जा चुके हैं, जबकि करीब साढ़े 11हजार उम्मीदवारों को दो दिन का मौका फीस कन्फर्मेशन के
लिए दिया हुआ है।यदि इन सभी उम्मीदवारों के आवेदन भी स्वीकार हो पाए तो यहसंख्या बढ़कर 4 लाख 60 हजार के पास पहुंच जाएगी। बोर्ड प्रशासनने इसके लिए थंब इम्प्रेशन मशीन मधुबन क्राइम ब्रांच के सहयोग से बाहर
से हायर (मंगवाने) की तैयारी शुरू कर दी है।www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
====================================================

सरकार ने नहीं मानी तो 2 को पैन, पहिया व टूल जाम

.
जासं, कैथल : सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर लघुसचिवालय में बारह घंटो की भूख हड़ताल जिला प्रधान नरेश कुमारव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला प्रधान बलजीतगोपेरा की अध्यक्षता में की गई। भूख हड़ताल में 25 कर्मचारीशामिल रहे व सैंकड़ो कर्मचारी समर्थन में मौजूद रहे। सभा कासंचालन जिला सचिव जरनैल सिंह ने किया।सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य बलबीरसिंह व अशोक वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार चुनाव पूर्व
बढे़ लोक लुभावन वादे करके सत्ता में आई। इसमें कच्चे कर्मचारियों कोपक्के करना, पंजाब के समान वेतन मान देना, खाली पदों परनियमित भर्तियां करना, काला धन वापिस लाना, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना, युवाओं को रोजगार देना, वृद्धों को
दो हजार रुपेये मासिक पेंशन देना। लेकिन सत्ता में आने के तुरंत बादवायदों को भुलाकर अतिथि अध्यापक, लैब सहायक, कंप्यूटर टीचर,स्वास्थ्य जन स्वास्थ्य कई विभागों मे तीस हजार से ज्यादाकर्मचारी निकाल दिए गए।उन्होने कहा कि 2 सितंबर को पैन, पहिया व टूल्ज जाम कर सरकारकी नीतियों का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर शिवचरण,शमशेर सिंह, मित्रपाल राणा, सुनिल बुरा, सतीश कुमार व अन्यकर्मचारी नेताओं ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया व
हरियाणा सरकार की नीतियों की निंदा की।
---------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age