स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय टीम गांवों और स्कूलों का करेगी निरीक्षण
फतेहाबाद जिले के गांवों और स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन कितना सफल हुआ है इसका जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम फतेहाबाद में 2 दिवसीय दौरा करेगी। रक्षा मंत्रालय में डिप्टी फाइनेंशियल एडवाइजर के पद पर नियुक्त एसपी आर्या को फतेहाबाद जिले में मिशन के तहत ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन ने एसपी आर्या के आगमन को लेकर स्कूलों और गांवों के दौरे के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों अनुसार केंद्रीय टीम गांवों में विजिट करेगी। टीम खासकर उन गांवाें में विजिट कर सकती है जिन्हें सीनियर अधिकारियों ने गोद लिया हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था, शौचालयों के निर्माण की स्थिति आदि महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में टीम रिपोर्ट तैयार करेगी टीम सरकारी स्कूलों में भी विजिट करेगी। टीम स्कूलों में सफाई, मिड-डे मील, शौचालयों के निर्माण अौर उनकी स्थिति आदि के बारे में रिपोर्ट तैयार करेगी। जिलो के ऐसे प्रोजेक्ट्स जो स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हैं उनके बारे में भी टीम अधिकारियों से जानकारी लेगी।
दौरे के संदर्भ में जारी किए दिशा-निर्देश
^सरकार के रक्षा मंत्रालय में डिप्टी फाइनेंशियल एडवाइजर के पद पर नियुक्त एसपी आर्या को फतेहाबाद जिले में मिशन के तहत ऑब्जर्वर नियुक्त हुए हैं। उनके नेतृत्व में टीम 10 11 जून को गांवों, स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विजिट करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। डॉ.यज्ञदत्त वर्मा, डीईओ, फतेहाबाद
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment