MIS data online portal Haryana, Important Dates Letter and instructions

MIS data portal Haryana- Haryana Govt. introduce MIS portal for Haryana Govt. employee guest teachers. On MIS portal every personal detail of employee is filled as well service profile of the employee. MIS service profile of employee contains service from 1st joining to till date. This MIS portal data is attached with the Zone transfer policy as well as school children MIS data. After completing MIS employee data employee have to send it for approval to the higher authority. After higher authority approval data directly connect to DSE Haryana for transfer, promotion, permission etc. purposes.

MIS portal login DSE Haryana link below





***********



Tentative Date for online transfer for JBT/TGT/ESM

26-27 Aug ⏩⏩      इच्छुक Teacher द्वारा  YES/NO के ऑप्शन देना
28 Aug ⏩⏩        Eligible list, vacancy  सूची  जारी की जाएगी
28 Aug to01 Sept ⏩⏩Eligible उम्मीदवार अपने स्कूलों का चयन करना
 02 Sept ⏩⏩    Transfer order  जारी कर दिए जाएंगे
 02 Sept to 05 Sept.    ⏩⏩नए स्कूलों में कार्य ग्रहण करके MIS को अपडेट करवाना

अपना MIS पोर्टल खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Transfer guidelines:

 ⏩ जिन JBT/TGT C&V/ESM को 31जुलाई 2019 को 1 वर्ष से ज्यादा समय वर्तमान स्कूल में हो गया है वे अपनी इच्छा से Drive भाग ले सकते हैं

 ⏩ एनीव्हेयर या सुगम पोर्टल पर  शिकायत दर्ज करने वाले JBT/TGT/ESM  को Compulsory participation के बजाय  YES/NO ऑप्शन की सुविधा दी जा रही है
 ⏩ 5 साल से ज्यादा समय एक ही स्कूल में जमें  कर्मचारियों को  forcefully participation जरूरी है

⏩ Inter district तबादला के JBT के सीधे New alloted जिले के ऑप्शन खुलेंगे उन्हीं में स्कूलों का चयन करना है इसी तरह मौलिक मुख्य अध्यापक की पदोन्नति की नई सूची के उम्मीदवारं के लिए मौलिक मुख्य अध्यापक के पद खुलेंगे इसलिए उन दोनों कैटेगरी के उम्मीदवारों कोcompulsory participation करना होगा
⏩ सभी पुरुष अध्यापकों के लिए भी कन्या स्कूल के ऑप्शन पर खुलेंगे
⏩ माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अतिथि अध्यापक व एडहॉक पर लगे जेबीटी के स्टेशन को खाली मानकर तबादले किए जाएंगे और इस ड्राइव के तुरंत बाद उनको नए स्टेशन अलॉट कर दिए जाएंगे

⏩⏩⏩⏩⏩8 सितंबर से चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना को देखते हुए शिक्षा विभाग उससे पहले प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है l सभी अध्यापक साथियों से विभाग की अपील भी रहेगी कि माननीय न्यायालय में जाकर प्रक्रिया को बाधित ना करें l थोड़ा धैर्य रखें l अगर किसी अध्यापक की तबादलों के बाद कोई दिक्कत रहेगी तो उसे सुगम पोर्टल पर grievance के माध्यम से  बहुत जल्द हल कर दिया जाएगा

***********
कई प्राध्यापक साथियों को रेशनेलाइजेशन के बाद दिखाई गई पोस्ट पर संशय की स्थिति है।
       उसे एक बार समझे:-

1-Existing Post-

 आपके स्कूल में जितनी पोस्ट पहले sanctioned थी।

2-Proposed Post-

रेशनेलाइजेशन के बाद आपके स्कूल में जिनती पोस्ट बच गई है।

3-To Be Filled-
ट्रांसफर में participate करने के लिए अब जितनी पोस्ट उपलब्ध है।

एक दो उदाहरण से आप स्थिति को समझने की कोशिश करें।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
स्थिति एक:-

Existing post =1
Proposed       =1
To Be filled    =0

ऐसी स्थिति में आपके स्कूल में उस विषय की पोस्ट kept रखी गई है और आपको ट्रांसफर में Forcefully भाग लेना पड़ेगा।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖

  स्थिति 2:-
Existing post =1
Proposed       =0
To Be filled     =0
  
     ऐसी स्थिति में आपकी पोस्ट सरप्लस थी और पोस्ट खत्म कर दी गई है।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖
      स्थिति 3-

Existing post =2
Proposed       =1
To Be filled     =1

    ऐसी स्थिति में आपकी आपके स्कूल से एक पोस्ट खत्म कर दी गई है।
------------------------------

हसला राज्यप्रधान दयानन्द दलाल जी के नेतृत्व में हसला प्रतिनिधिण्डल आज ट्रान्सफर के मामले में माननीय निदेशक महोदय श्री राकेश गुप्ता जी से मिला।
        माननीय निदेशक महोदय ने पीजीटी/प्रिन्सिपल/ESHM ट्रान्सफर ड्राइव पर हसला की निम्न माँगो पर सहमति जताई:-

🔊-हसला की माँग को मानते हुए सभी नवनियुक्त पीजीटी को ट्रांसफर ड्राइव में मौका दिया जाएगा।

  🔊-विभाग की कमी के कारण जिन प्राध्यापकों के MIS अप्रूव नहीं है,इनका मुद्दे उठाया और निदेशक महोदय ने कहा कि इसका भी समाधान करा दिया जाएगा।

🔊-Vocational और Guest teacher को ड्राइव में शामिल किया जाए तथा Guest की post को vacant माना जाए। इस मांग को निदेशक महोदय ने शामिल करने का आश्वासन दिया।

🔊-30-09-2018 की छात्रसँख्या को आधार मानकर रेशनेलाइजेशन किया जाएगा।

🔊-MIS पर 5 साल के stay वालों का भी yes/no खुला हुआ है। उनको अनिवार्य रूप से ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेना पड़ेगा। उन्हें No करने की जरूरत नहीं है।

🔊-5 साल के stay की गणना 31 जुलाई 2019 को आधार मानकर की जाएगी।

🔊-जिन साथियों की पिछले ट्रांसफर में दोबारा से 5,6 और 7 ज़ोन मिला था, उनको 2017 में में पालिसी में बदलाव के कारण अबकी बार फिर से अनिवार्य participation करना पड़ रहा है। इस बात को भी संगठन ने उठाया। निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया इसके समाधान की कोशिश की जाएगी।

🔊-जिन साथियों का स्कूल पहले किसी भी ज़ोन में था और ज़ोन में बदलाव के कारण अब उसका स्कूल किसी दूसरे ज़ोन में चला गया है। उनके stay की गणना उन दोंनो ही ज़ोन में कई जाएगी। जितने साल उन्होंने पहले ज़ोन में की है वहाँ माने जाएंगे। अब वो जिस ज़ोन में है, वो stay अब वाले ज़ोन में माना जाएगा।

🔊-सभी साथियों से आग्रह है कि आपने अगर अपना सर्विस प्रोफाइल,पर्सनल प्रोफाइल/रिजल्ट या अन्य chronical disease सम्बन्धित सर्टिफिकेट को DDO द्वारा अप्रूव नहीं कराया है तो वो आज ही करा लें। अभी MIS एक्टिव है।

        प्रतिनिधिमंडल में आज रमेश कुमार हसला राज्य उप-प्रधान, सतपाल सिंधू हसला झज्जर प्रधान,रिंकल अम्बाला हसला ज़िला प्रधान, यशपाल पिलानियां,अम्बाला से मोहिंदर सिंह रन्धावा व अशोक कुमार मनचंदा आदि शामिल रहें।

Important instructions about MIS online transfer





MIS profile correction and approval phone numbers





----------------------------------------------------------------------------------------
MIS data portal instructions for MIS data completion
MIS haryana portal

Click here to visit MIS Portal

MIS url


Helplines
  • Helpline Number - 01725206666
  • Helpline Email ID: hrymis@gmail.com
  • ------------------------------------------
MIS data online portal Haryana 
Important Dates for Academic Year 2015-16
Last date of Subject change for class 10th: 31st July 2015
Last date of Stream change for class 12th: 31st July 2015
 Last date of Subject change for class 12th: 31st July 2015
Click here for MIS portal Haryana
or
Click here for MIS data feeding
Biometric attendance system haryana
The government of Haryana, School Management Information System
Information related to schools, students, employees, schemes etc. is available at a single click. Please click on the Statistics and Reports section for the same.
Every student is identified by Unique Student Registration Number (SRN). This SRN is conveyed to the student via SMS and e-mail.

MIS is an initiative to build a comprehensive and integrated system for school for transforming public school education in Haryana, to ensure high-learning level outcomes sustainably. In order to ensure the ready availability of authentic data while simplifying data collection processes, the Department of School Education seeks to create a consolidated and comprehensive Management Information System as a single source of authentic data.
Stakeholders of the system : 
  • Teaching and Administrative Staff
  • Schools
  • Students
  • Parents
  • Governing Bodies, etc
Please click on the report that you want to view:
MIS portal Haryana login

http://164.100.137.212/

6 comments:

  1. How to enter marks of chronic disease in mis portal

    Thank you

    ReplyDelete
    Replies
    1. Make profile correction request. In-charge/DDO will accept the request. You will get extra marks when transfer drive open.

      Delete
  2. How to get login id and password for private school in haryana

    ReplyDelete
    Replies
    1. Fresh MIS Login id and password will be generated by directorate.

      Delete
  3. R/s pls help me c&v interdistrict trans /deputation request online kaise or kahan fillup krein

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.