फिर औंधे मुंह एमडीयू का ऑनलाइन सिस्टम, नहीं लग पाई पहली मेरिट लिस्ट
.रोहतक| एमडीयूमें दूसरी बार ऑनलाइन सिस्टम औंधे मुंह गिर गया। पहले जहां प्रक्रिया शुरू होने के दौरान एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड होने की समस्या आई थी, वहीं गुरुवार को पहली मेरिट लिस्ट लगाने के दिन सूची ही जारी नहीं हो सकी है। हाल यह है कि दिनभर विद्यार्थियों को विवि में भटकना पड़ा। अब तुरत-फुरत में फैसला लेते हुए एमडीयू में 20 जुलाई को निर्धारित विभिन्न स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम, एमपीएड, पीजी डिप्लोमा एवं अन्य) पाठ्यक्रमों की पहली प्रवेश काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। एमडीयू ने इन पाठ्यक्रमों के लिए संशोधित प्रवेश काउंसलिंग सारिणी जारी की है। विवि के शैक्षणिक विभागों में अब प्रवेश मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी की जाएगी। एमडीयू में इन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब अपने संबंधित वर्ग, क्वालीफाइंग परीक्षा परिणाम, वैटेज समेत सभी जरूरी डिटेल्स एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफार्मा को डाउनलोड कर भरकर संबंधित विभाग में 23 जुलाई तक जमा करवाएं। साथ ही, सभी निर्धारित प्रमाण पत्रों एवं अन्य डाक्यूमेंट्स की फोटो कापियां आदि भी साथ संलग्न करें। यह प्रोफार्मा
संबंधित विभाग से भी प्राप्त किया जा सकता है। कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स ने बताया कि पहली प्रवेश काउंसलिंग 27 जुलाई को की जाएगी। पहली काउंसलिंग के बाद खाली रहने वाली सीटों की सूची संबंधित विभाग में सुबह 2 जुलाई को प्रदर्शित की
जाएगी। दूसरी प्रवेश काउंसलिंग 29 जुलाई को की जाएगी। सीटें खाली रहने की सूरत में तीसरी काउंसलिंग 30 जुलाई को होगी। शिक्षण कार्य 30 जुलाई से प्रारंभ होगा। किसी भी तकनीकी दिक्कत की सूरत में यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। बाक्स : इनसो ने जताया विरोध उधर, एमडीयू में छात्रों के दाखिलों में रही परेशानियों का समाधान करने से नाराज इनसो छात्र संघ ने कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन किया। इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में कई कार्यकर्ता छात्र सुबह 10 बजे कुलपति कार्यालय पहुंचे, परंतु कुलपति के वहां उपस्थित होने से इनसो कार्यकर्ताओं का गुस्सा
और बढ़ गया। उन्होंने कुलपति कार्यालय के मुख्यद्वार को बंद कर दिया। काफी समय बीत जाने पर भी जब कोई अधिकारी बात करने नहीं आया तो इनसो कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध टूट गयाऔर वो नारेबाजी करते हुए कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स के कार्यालय में घुस गए। काफी बहस के बाद इनसो की सभी मांगों पर कमेटी ने सहमति दे दी। डॉ. राजबीर ने सभी मांगों को तुरंत प्रभाव से मानते हुए इसके लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद इनसो कार्यकर्ता वापिस लौट गए।
www.facebook.com/teacherharyana (Recruitment , vacancy , job , news)
PTI case Next hearing 21 September.
दो साल से अधिक गेपईयर वाले विद्यार्थियों को भी मिल सकेगा दाखिला
.संवाद सहयोगी, तोशाम : प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में अब 21 जुलाई तक दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकेगा। उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने भी अपने अधीन महाविद्यालयों में दाखिले से संबंधित नियमों को स्पष्ट किया है। इसके तहत दो साल से अधिक समय के गेपियर कोदाखिला नहीं देने के नियमों में भी बदलाव किया है। अब दो वर्ष से अधिक तक किसी संस्थान में पढ़ाई नहीं करने वाले विद्यार्थियों को भी दाखिला दिया जा सकेगा। इससे दाखिले से वंछित रहने वाली छात्राओं व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडीयू रोहतक ने अपने अधीन आने वाले सभी महाविद्यालयों को दाखिला के संबंध में महाविद्यालयों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में निर्देशों को स्पष्ट किया है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद दो वर्ष से अधिक समय तक किसी संस्थान मे नहीं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी भी संकाय में दाखिला दिया जा सकेगा। इसके अलावा महाविद्यालय में रिअपियर आने वाले विद्याथिर्यों को भी बड़ी राहत दी है। अब रि अपियर छात्र-छात्राएं अगले वर्ष के लिए प्रमोट किए जा सकेगें। इससे पहले बीए प्रथम समेस्टर में रिअपियर वाले विद्यार्थी 5वें समेस्टर में दाखिला नही ले सकते थे लेकिन अब विद्यार्थी ले सकते है।
प्रदेश के उच्च्त्तर शिक्षा विभाग ने भी सभी महाविद्यालयों को कला, वणिज्य व विज्ञान संकाय सहित अन्य कोर्सो में दाखिला लेने के लिए 21 जुलाई जक आवेदन स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। 22 जलाई को अपनी रिक्त सीटों के हिसाब से अंतिम मेरिट सूचि जारी कर विद्यार्थियों का दाखिला किया जाएगा। क्या कहती है प्रचार्या प्राचार्य डॉ. सुचित्रा ने पत्र की पुष्टि करते हुए कहा कि बीए, बीएसी व बीकॉम प्रथम में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी ने आवेदन नहीं किया था अब उनको 21 जुलाई तक आनलाइन आवेदन करने का मौका मिला है। उपरोक्त कक्षाओं में दाखिला लेने की इच्छुक छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन करके आवेदन की हार्ड कापी सभी कागजात समेत 21 जुलाई तक महाविद्यालय में जमा करवा दें अन्यथा इसके बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा। आगामी 22 जुलाई से बी ए, बी एसी और बी कॉम प्रथम कक्षा में खाली सीटों के लिए दाखिले की अन्तिम प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गुजवि की दूरवर्ती शिक्षा में होंगे ऑनलाइन दाखिले
जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय इससत्र से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करेगा। बृहस्पतिवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा निदेशालय से संबंधित हरियाणा राज्य के अध्ययन केन्द्रों के निदेशकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 50 से अधिक निदेशकों ने भाग विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. एमएस तुरान ने कहा कि पेपरलैस प्रक्रिया समय की जरूरत है। डिजीटल तकनीक को बढ़ावा देकर ही डिजीटल इंडिया के सपने को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रयोग होने वाला सॉफ्टवेयर बिना किसी बाहरी सहायता के विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर के प्रमुख मुकेश कुमार की देखरेख में तैयार किया है। जिसके लिए उन्होंने मुकेश कुमार को बधाई दी। प्रो. तुरान ने विश्वविद्यालय की तरक्की में अध्ययन केन्द्रों के योगदान की सराहना की। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के पाठयक्रमों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी वैधता के बारे में बताते हुए कहा कि इसके समस्त पाठयक्रम विश्वविद्यालय अनुदान
आयोग की डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने निदेशालय के प्रथम निदेशक के पद पर रहते हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. योगेश चाबा ने सभी निदेश का ऑनलाइन प्रक्रिया में स्वागत करते हुए उनसे भरपूर सहयोग की गुजारिश की एवं निदेशालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वर्तमान में विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्नात्तक, स्नात्तकोत्तर और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा से संबंधित 16 पाठयक्रम है। बैठक के अंत में सभी निदेशकों से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक में ऑनलाइन दाखिलों से संबंधित सभी प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं से अवगत करने के लिए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर सेंटर के प्रमुख मुकेश कुमार ने पावर प्वाइंट डेमोंस्ट्रेशन के जरिए प्रस्तुति दी। उन्होंने निदेशकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मंच संचालन कोर्स कोर्डिनेटर डा. संजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक एवं दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक सुरेश शर्मा तथा निदेशालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment