सरकारी बैंकों में होने जा रही हैं 80,000 भर्तियां

सरकारी बैंकों में होने जा रही हैं 80,000 भर्तियां.
दो साल में बैंकों से करीब इतने ही लोग रिटायर होने वाले हैं अब निजी क्षेत्र से नियुक्ति नहींएजेंसी|नई दिल्ली
सरकारीबैंकों में दो साल में बड़े पैमाने पर नौकरियों के मौके निकल सकते हैं। मौजूदा वित्त वर्ष और अगले साल इन बैंकों में
करीब 80,000 अफसर और क्लर्क रिटायर होने वाले हैं। इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी शामिल है। इन बैंकों में मौजूदा वित्त वर्ष में 39,765 कर्मचारी रिटायर होंगे। इनमें 19,065 अफसर और 14,669 क्लर्क होंगे। इनके अलावा 6022 सब-स्टॉफ भी अवकाश ग्रहण करेंगे। अगले साल भी करीब 39,000 कर्मचारी रिटायर होंगे। इनमें से 18,506 अफसर और 14,458 क्लर्क होंगे। मिड-लेवल पर बड़े पैमाने पर नियुक्ति को देखते हुए सरकार रिक्रूटमेंट में ढील देने की सोच रहीहै।
80000 vacancies in banks 


www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.